Sdm अजमेर नही देते आर टी आई के तहत सूचना

विनीत जैन
विनीत जैन
सूचना के अधिकार कानून पर काम करने वाली संस्था आर टी आई जन चेतना मंच के तरुण अग्रवाल और उनके साथियो ने sdm को ज्ञापन देकर शिकायत की कि आपके कार्यालय से आर टी आई के तहत जानकारी नही दी जाती और sdm कार्यालय द्वारा एक तय पैटर्न बना लिया गया है जिमसें सूचना आर टी आई के दायरे में नही आती , या सूचना सृजनात्मक है या प्रश्नसूचक है ऐसा जबाब देकर आर टी आई को गोलमोल कर दिया जाता है

तरुण अग्रवाल के पास मौजूद दस्तावेजो से प्रतीत होता है कि sdm कार्यालय आर टी आई के दायरे में ही नही आता और इससे सूचनाएं लेना अपने आप मे बहुत टेडी खीर है
तरुण अग्रवाल ने sdm कार्यालय का उपस्तिथि रजिस्टर , आर टी आई रजिस्टर आदि की छायाप्रति मांगी थी जिसके जबाब में सूचना सृजनात्मक है कहकर जबाब देने से मना कर दिया गया जबकि ये सर्वविदित है की ये रजिस्टर कार्यालय में होने आवश्यक है और इनका रिकॉर्ड संधारण रोजमर्रा के आधार पर किया जाना जरूरी है तब भी यदि उन सूचनाओं को सृजनात्मक माना जाता है तो इसका सीधा तात्पर्य है कि इन रजिस्टरों का संधारण तरीके से नही किया जा रहा या लापरवाही के कारण सूचना देने से मना किया जा रहा है

ऐसा किसी एक अधिकारी के कार्यकाल में होता हो ऐसा नही है बल्कि sdm आफिस में अधिकारी कोई भी हो जबाब यही दिया जाता है , इससे लगता है कि अधिकारी भी बिना पढ़े हस्ताक्षर करते है और आर टी आई जैसे सेंसिटिव मुद्दे पर भी आंखे बंद कर दस्तखत करते है , जबकि आंखे खुली रखे तो उन्हें मालूम पड़े की उन्होंने जिस पर हस्ताक्षर किए है वो गलत सूचना है

अभी जो sdm सुश्री भावना शर्मा आयी है वे काफी संजीदा अधिकारी है और उन्होंने तुरंत जिम्मेदार बाबू को बुलवाकर ऐसी गलती न हो इसके लिए पाबंद किया ओर सूचना उपलब्ध कराने के आदेश दिए

वही आर टी आई एक्टिविस्ट तरुण अग्रवाल और उनके साथी देवेन्द्र सक्सेना ,रविन्द्र सिंह , ताराचंद , नीलेश बुरड़, मनोज , राजकुमार आदि का कहना है कि यदि इसी तरह भविष्य में भी sdm कार्यालय से आर टी आई का जबाब नही मिलता है तो उन्हें मजबूरन sdm कार्यालय के बाहर शांति पूर्वक धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग

error: Content is protected !!