स्वच्छता का स्मार्ट रथ…

kachra rathअजमेर शहर में दर्जनों ऐसे मिनी ट्रक इन दिनों घर घर से कचरा इकट्ठा कर रहे हैं । इसमें गरीब नवाज की क़व्वाली की तर्ज़ पर बजता स्वच्छता संदेश गीत इसके आने की घोषणा करता है और घर घर से महिलाएं, बच्चे, पुरुष बाल्टी लेकर आते हैं और कचरा ट्राली में उंडेल देते हैं । यह व्यवस्था शहर में वांछित ठोस कचरा प्रबंधन की दिशा में एक शुभ संदेश है और नगर निगम , अजमेर को इसके लिए साधुवाद । अभी कचरा मिक्स्ड है और इसे शहर से दूर सिर्फ डंप किया जा रहा है । कचरे को अलग अलग (seggregation) कर उसके ट्रीटमेंट और सेफ डिस्पोजल की मंज़िल अभी दूर है पर असंभव नहीं । अभी भी बहुत से कचरा सड़को के किनारे, झाड़ियों में, आनासागर के किनारे, नालों में पड़ा है जिसे उठाने में काफी समय और श्रम की दरकार होगी ।

अनिल जैन
अनिल जैन
यह कचरा भी हम नागरिकों द्वारा ही फेंका गया है । इसे बंद कर अब कचरा इन गाड़ियों में ही डाला जाए तो शहर की स्वच्छता में इजाफा होगा । ये मिनी ट्रक चूंकि अब शहर के अधिकतर इलाकों में रोजाना जाते हैं, इनका उपयोग अन्य शहरी उपयोगी विषयों पर जागरूकता, अतिक्रमण नियंत्रण, जल की बर्बादी रोकने आदि के प्रयासों हेतु भी किया जा सकता है । ट्रक अभी नए हैं, आगे भी साफ और आकर्षक रहेंगे ऐसी आशा है ।

error: Content is protected !!