पुष्कर वासियों को कब मिलेगी जाम से निजात

*वर्षो की जा रही है बायपास की मांग*
*आए दिन लगता है जाम*
*जनता हो रही है परेशान पूर्व मुख्यमंत्री सहित मंत्री जी की घोषणा भी हुई थोथी साबित*

हिन्दुओ के सबसे बड़े धार्मिक तीर्थ स्थल पुष्कर में शहर के बीचोबीच निकल रहे बीकानेर जयपुर नेशनल हाईवे नंबर 89 पर भारी वाहनों की आवाजाही के चलते आए दिन जाम लग रहा है तो कई लोग दुर्घटनाओं के शिकार भारी वाहनों की आवाजाही के चलते दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं स्थानीय लोग वर्षों से बाईपास की मांग कर रहे है लेकिन सिर्फ झूंठे आश्वासन एंव थोथी घोषणाओं के सिवाए आज तक पुष्कर वासियो को जनप्रतिनिधियो ने कुछ नही दिया वही परिवहन मंत्री यूनुस खान ने 2 वर्ष पूर्व एसडीएम कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए कहा कि पुष्कर वासियों को शीघ्र बाईपास की सौगात दी जाएगी और जाम से निजात मिल जाएगा और बाईपास का कार्य शुरू हो चुका है और एक वर्ष के अंदर बाईपास निकल जाएगा लेकिन 2 वर्ष से अधिक हो गए बाईपास निकलना तो दूर अभी तक तो निर्माण कार्य भी शुरू नही हुआ नेशनल हाईवे 89 पर मारवाड़ बस स्टैंड अस्पताल पोस्ट ऑफिस पुलिस चौकी राजकीय सीनियर स्कूल बांगड़ स्कूल सहित कई सरकारी कार्यालय स्थित है तथा इस मार्ग पर लोगो की भारी आवाजाही लगी रहती है तथा बांगड़ तिराये से गनाहेड़ा तिराये तक सड़क सकडी होने के कारण आए दिन जाम लग रहा है तो कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी है भारी वाहनों की आवाजाही के चलते पुष्कर में जाम लगना आम बात हो गई है तथा यातायात पुलिसकर्मी पुष्कर कस्बे की यातायात व्यवस्था को छोड़कर दिनभर जाम खुलवाने में लगे रहते हैं जिसके चलते पुष्कर की भी यातायात व्यवस्था पूर्ण रुप से चरमरा रखी है करीब 10 वर्षों से सुनने में आ रहा है पुष्कर में बायपास बनने वाला है तथा निर्माण कार्य शुरू हो गया है लेकिन 10 वर्ष बीत गए अभी तक बाईपास का कार्य शुरू नही हुआ बाईपास नहीं होने के कारण पुष्कर में 24 घंटे भारी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है तथा कई लोग सड़क दुर्घटना में अपने घर के चिराग बुझा चुके हैं बाय पास नहीं होने से पुष्कर आने वाले यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है राज्य में कई सरकारें आई और चली गई लेकिन सभी ने मात्र झूठा आश्वासन और थोथी घोषणा के सिवाय पुष्कर वासियो को कुछ नहीं दिया तो वही लोगो ने पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान को कई बार पुष्कर आगमन पर पुष्कर बायपास की मांग की थी तो उन्होंने ने भी सिर्फ घोषणा और छोटा आश्वासन दिया इससे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पुष्कर आगमन पर बाईपास का शीघ्र निर्माण कार्य करने की बात कही थी लेकिन राज्य के पूर्व सीएम की घोषणा भी थोथी साबित हुई

अनिल पाराशर
पुष्कर सहित आस पास के ग्रामो कस्बो में बायपास बन गए लेकिन पुष्कर में आजतक बायपास नही बनना हमारे जनप्रतिनिधियो की कही न कही कमजोरियों को दर्शा रहा है तथा बायपास नही होने से कानस से लेकर तिलोरा तक आते दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे है तथा भारी वाहनों की तेज आवाजाही के चलते लोग तो तिलोरा रोड पर जाने से भी कतराते है सबसे बड़ी आश्चर्य जनक की बात तो यह है कि इतने हादसे होने के बाद भी आज तक प्रशासन और जनप्रतिनिधियो की नींद नही खुली ओर हमारे भाई लोगो की नींद भी उस वक़्त खुलती है जब कोई हादसा हो जाता है और उस वक़्त थोडी बहुत अपनी भड़ास निकालकर वापस मोन धारण कर लेते है।
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*

error: Content is protected !!