तीर्थ नगरी पुष्कर में पग-पग पर चारा बेचने वालों का आंतक

*लोगों का जीना हुआ दुश्वार*
*आए दिन आवारा जानवरों के शिकार हो रहे हैं श्रद्धालु और यात्री*
*लोगों की शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन और नगर पालिका नहीं कर पा रही इनके खिलाफ कार्रवाई*

अनिल पाराशर
तीर्थ नगरी पुष्कर में पग पग पर चारा बेचने वालों के आतंक के चलते श्रद्धालुओं ओर स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो रखा है चारा बेचने वालों के कारण जगह-जगह आवारा जानवरों का भी जमावड़ा हो रखा है आवारा जानवरों के आतंक के चलते लोगों का बाजारों में निकलना भी मुश्किल हो रखा है तथा कई बार श्रदालु और स्थानीय लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो गए तो कईको अपनी जान गवानी पड़ी परिक्रमा मार्ग पर छोटी पुलिया पर गुरुद्वारा के पास ब्रह्म चोके तरणी घाट के पास सहित कई स्थानों पर चारा बेचने वालों का जम कर आतंक हो रखा है और रास्ते से गुजरने वाले श्रदालुओ और स्थानीय लोगों को जबरदस्ती पूण्य के नाम पर चारा खरीदने पर मजबूर कर देते है यही नहीं अगर इनको वहां से कोई हटाने कि कोशिश करता है ओर विरोध करता है तो चारा बेचने वाली एकजुट होकर उससे लड़ाई झगड़ा शुरु कर देते हैं इनका इतना जबरदस्त आंतक हो रखा है कि यह किसी को कुछ नही समझते ओर उल्टा कहते है कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड सकता लोगों ने कई बार इनको हटाने के लिए प्रशासन और नगर पालिका से कार्रवाई की मांग की थी लेकिन आज तक प्रशासन और नगर पालिका इनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है आखिरकार ऐसा क्या दबाव है नगरपालिका पर कि वह चारा बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जबकि नगर पालिका ने इनके लिए मेला ग्राउंड ओर गनाहेड़ा तिराये पर जगह चिन्हित कर रखी है लेकिन उसके बावजूद भी जगह-जगह पुष्कर में चारा बेचने वालों जमावड़े के कारण आवारा जानवरो का भी जमावड़ा रहने से मोदी जी के स्वच्छता अभियान को भी दाग लगा रहे हैं इनके चक्कर में गंदगी का जमावड़ा हो रहा है पुष्कर में हर कदम पर आवारा जानवरों का झुंड देखने को मिल रहा है जिसके चलते राह चलने वालो लोगों को आये दिन इनका शिकार भी होना पड़ रहा है
*अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर*

error: Content is protected !!