सजा भुगत रहे है पुष्कर आने वाले श्रद्धालु यात्री और विदेशी सैलानी

◆ *एवीवीएनएल , रिलायंस जियो और पालिका प्रशासन की लापरवाही की सजा भुगत रहे है पुष्कर आने वाले श्रद्धालु यात्री और विदेशी सैलानी •••*

◆ *भूमिगत केबल डालने के चलते पूरे शहर की सड़कें हुई बदहाल , खड्डो में गिरकर घायल हो रहे है आम नागरिक , सुरक्षा भगवान भरोसे •••*

राकेश भट्ट
तीर्थ नगरी पुष्कर में बीते कुछ समय से अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और रिलायंस जियो द्वारा भूमिगत केबल डाले जाने का कार्य किया जा रहा है । इनमें रिलायंस जियो का काम तो लगभग पूरा होने के कगार पर है लेकिन विद्युत विभाग का काम अभी चल रहा है । आलम यह है कि इन दोनों कंपनियों द्वारा पुष्कर शहर के प्रमुख मार्गों के साथ साथ परिक्रमा मार्ग , पंचकुंड रोड और अजमेर पुष्कर के रास्तो की केबल डालने के लिए खुदाई की जा रही है । कई जगह तो केबल डाल दी गई लेकिन इसके बाद भी खोदी गई सड़को के गड्डे नही भरे गए है । जहां कही मिट्टी डालकर बन्द किया गया वहां उसे अच्छे से दबाया नही गया जिससे थोड़ी से बारिश में भी मिट्टी धंस रही है । हालत यह है कि पुष्कर में जिस रास्ते पर जाओ वही खड्डे ही खड्डे नजर आ रहे है ।

आज सुबह भी ऐसे ही नजारे देखने को मिले । थोड़ी सी बारिश में ही सिवरेज का पानी उफनकर सड़को पर भर गया । सावित्री मार्ग , वराह घाट , पुराना रंग जी मंदिर सहित परिक्रमा मार्ग में बारिश के साथ साथ गंदे पानी के भर जाने से लोगो का निकलना मुश्किल हो गया । एक तो सिवरेज की गंदगी में से निकलने की मजबूरी , ऊपर से सड़क के दोनों और खुद चुके खड्डे , दोनो ने ही स्थानीय नागरिकों सहित देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी में झोंक दिया । परिक्रमा मार्ग में बने खड्डों में तो कई श्रद्धालु यात्री गिरकर घायल भी हो गए । जिन्हें स्थानीय नागरिकों ने मदद की । यही हाल पंचकुंड रोड में पानी भर जाने के बाद नजर आया । वहां तो 2 विदेशी सैलानी खड्डे में गिरते गिरते बचे । कुल मिलाकर इन कंपनियों के अधिकारियों की लापरवाही से लोगों की जान के साथ खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है और किसी को कोई चिंता फिक्र नही है ।

*सिवरेज के गंदे पानी मे से निकलकर सरोवर की परिक्रमा लगाने को मजबूर है श्रद्धालु ••••*
जो भी श्रद्धालु तीर्थ यात्री पुष्कर दर्शन करने आते है वे सरोवर की परिक्रमा करके ब्रम्हा जी के प्रति अपनी श्रद्धा जरूर प्रकट करते है । परंतु बीते लंबे समय से परिक्रमा मार्ग में आये दिन सिवरेज का गंदा पानी निकलकर रास्ते मे जमा हो जाता है । आज भी मामूली बारिश के बाद यही नजारा देखने को मिला । पुष्कर आने वाले सैकड़ो श्रद्धालुओ को इसी गंदे पानी मे से निकलकर सरोवर की परिक्रमा करनी पड़ी , जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो गई । लेकिन आये दिन श्रद्धालुओ की आहत हो रही भावनाओ की चिंता किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी को नही है । ऐसा लगता है जैसे सभी ने इस पुष्कर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है ।

*एईएन रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह कंपनी अधिकारियों को देंगे नोटिस – विकास कुमावत •••*
इस मामले में पॉवर ऑफ नेशन से बात करते हुए पालिका के अधिशाषी अधिकारी विकास कुमावत ने कहा कि एवीवीएनएल को 75 लाख और रिलायंस जियो को 35 लाख में सड़क की खुदाई करके केबल डालने की परमिशन दी गई थी । लेकिन नियमो के मुताबिक दोनो ने ही ना तो ढंग से खड्डे भरे है और ना ही सड़क किनारे मिट्टी डाली है । इस मामले में पालिका के एईएन को रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए है । उनकी रिपोर्ट आते ही लापरवाह कंपनियों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा ।

*बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे में केवल नोटिस देकर इति श्री कर लेना सही होगा । जो लोग इन खड्डों में गिरकर घायल हो रहे है उनका दर्द कौन समझेगा । भगवान ना करे कभी किसी को कोई गहरी चोट लग गई तो उसका जिम्मेदार कौन होगा । आखिर क्यों ऐसे ठेकों में लापरवाही बरती जा रही है । आखिर कब इन गैर जिम्मेदार ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और आखिर कब तक आम लोगो की जिंदगी के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा ••••*

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!