इंडियन ट्राइलब्लज़ेर के शो के लिए 4 जूरी मेम्बर्स होंगे

संस्था की नीता अडानी ने बताया कि शो आगामी 6 अक्टूबर को राजस्थान चैम्बर भवन के सभागार में शाम 4 बजे आरम्भ होगा जिसमें संस्था के आयोजक डॉ. नीरज माथुर ने जूरी सदस्यों की सहमति प्राप्त कर ली है जिसमे की अलका बत्रा, के पी सक्सेना, मधु भट की सहमती प्राप्त हो गई है साथ ही एक अन्य की सहमती आना बाकी है।

ज्योति शर्मा के अनुसार संस्था इस कार्यक्रम में 11 यंग अचीवर अवार्ड भी करेगा जो की प्रोफेशनल के साथ 35 वर्ष तक की होगी, विदित रहे यंग अचीवर अवार्ड एक वर्ष पहले इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने आरम्भ किया था जो की विगत वर्ष नवम्बर में किया गया था जिसमे की 21 यंग वोमेन्स को अवार्ड किया गया था।
डॉ. नीरज माथुर ने बताया कि सिंगिंग डांसिंग प्रोग्राम की कोरियोग्राफी रेखा खत्री की होगी जबकि जयपुर की जानीमानी प्रोफेसनल सिंगर गीता बरार के परामर्श में करेंगी।

error: Content is protected !!