सिमलोद सहरिया कॉलोनी में आने जाने का रास्ता नही

चारो ओर पानी से घिरी हुई
फ़िरोज़ खान
बारां 15 अक्टूबर । सिमलोद मा बाड़ी केंद्र के पास स्थित सहरिया कालोनी में करीब 50 परिवार निवास करते है । कॉलोनी के बजरंगलाल, छीतरलाल, रामसिंह, राकेश, ने बताया कि पूर्व में कॉलोनी के लोगो को मां बाड़ी केंद्र के पास होकर निकलने का रास्ता था । मगर उस जगह पर सरकारी भवन बन जाने के कारण निकलने का रास्ता बंद हो गया । इसी तरह इसी गांव के प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि पर पत्थरो की चार दीवारी कर कॉलोनी के लोगो का रास्ता बंद कर दिया गया । इन्होंने बताया कि 50 घरो की कालोनी के लोगों को निकलना मुश्किल हो रहा है । अभी वर्तमान समय मे एक व्यक्ति के घर मे होकर कालोनी के लोग निकल रहे है । इस मामले को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । उसके बाद भी अधिकारियों की और अभी तक भी इस कालोनी के लोगो को सरकारी रास्ता नही दिया गया है । कालोनी के चारो और बारिश का पानी भरा हुआ है । बस्ती के सहरिया समुदाय के लोग बहुत परेशान है । कालोनी के लोगो ने जुलाई माह में नायब तहसीलदार नाहरगढ़ को भी अवगत कराया था । उसके बाद भी समाधान नही हुआ ।

error: Content is protected !!