कांग्रेस टिकट के लिए जगदीप धनकड़ का नाम चल रहा है

अजमेर से आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस से टिकट जगदीप धनकड़ वकील का नाम बहुत सीरियसली C M हाऊस में चल रहा है , रणदीप धनकड़ उनके भाई हैं जो माननीय मुख्यमंत्री गहलोत साहब के खासमखास हैं , पिछले कार्यकाल में गहलोत साहब ने उनको पर्यटन विभाग का चैयरमैन भी बनाया था , और जाट समाज का धनकड़ परिवार सर्वमान्य नेता है ,*

*जगदीप धनकड़ जी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और पैसों से भी चकाचक हैं चुनाव भी खुद ब खुद लडने में सक्षम हैं पार्टी के भरोसे नहीं बैठेंगे , अजमेर से कांग्रेस टिकट पर सांसद का चुनाव लड चुके हैं , और फिर अजमेर जिले से कांग्रेस टिकट से किशनगढ़ से विधायक बने और बाद में अपने गृहजिले झुन्झुनू से कांग्रेस छोड़ कर भाजपा टिकट से चुनाव लडे और 1989 से 1991तक भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रहे , और अब वो भी A I C C में पूरी कौशिश कर रहे हैं अजमेर को जाट सीट मान कर अपना भाग्य आजमाने की क्योंकि अगर भाजपा C R चौधरी जी को अजमेर से उतारेगी c r चौधरी जी वो भी नागौर से चुनाव नहीं लड सकते हैं उनका वहाँ बहुत विरोध है इसलिए वो अजमेर से लडना चाह रहे हैं तो ऐसे में जगदीप धनकड़ उन्हें अच्छी टक्कर दे सकते हैं और कोई जाट नहीं दे सकता है , जाट बाहुल्य सीट पर धनकड़ जाट वोटों में डेंट डाल सकते हैं ,*

*वैसे 100% कांग्रेस सीट पर अजमेर से जीतने वाला जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार मेरी नजर में है कभी कोई आलाकमान का प्रतिष्ठित व्यक्ति या नेता यदि मुझ से पूछेगा तो बताऊंगा वो खानदानी उम्मीदवार कांग्रेस टिकट पर अजमेर लोकसभा सीट से जरूर चुनाव जीत कर आयेगा वैसेभी अजमेर से सदा ही बाहरी व्यक्ति चुनाव जीतता है अजमेर का तो कभी नहीं जीतता ये अजमेर को श्राप है कि यहां आया ही पनपता है यहां का जाया नहीं पनपता है और जिस व्यक्ति का मैं नाम बताऊंगा ये चुनाव वो उसके जीवन का पहला ही चुनाव होगा जो वो टिकट मिला तो अजमेर से लडेगा और जीतेगा ।*

राजेश टंडन वकील अजमेर

error: Content is protected !!