दीनबन्धु चौधरी गौरव ग्रन्थ का 29 जून को मुख्यमंत्री के हाथों होगा विमोचन

अजमेर। दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक, सिटीजन्स काउन्सिल के महासचिव, अजमेर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष, कृष्णगोपाल कालेड़ा धर्मार्थ प्रन्यास के चेयरमैन, कई अलंकरणों से सम्मानित, अजमेर की बहबूदी के लिए प्रयासरत श्री दीनबन्धु चौधरी के जीवन पर आधारित ‘युगपुरुष दीनबन्धु चौधरी’ के नाम से एक गौरव ग्रन्थ का प्रकाशन किया है, जिसका विमोचन दिनांक 29.6.2019 को होटल रेडियेशन, टोंक रोड, जयपुर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के करकमलों से सम्पन्न होगा। इस ग्रन्थ के सम्पादक अजमेर के वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरधर तेजवानी व प्रबन्ध सम्पादक स्वतन्त्र पत्रकार श्री आर.डी. कुवेरा हैं। श्री एन.के. जैन, सम्पादक, अजयमेरु टाइम्स, पाक्षिक समाचार पत्र, अजमेर इसके प्रकाशक हैं। इसकी प्रिन्टिंग नवपैक एण्ड प्रिन्ट, नवज्योति टावर, वैशालीनगर, जयपुर से हुई है।
ग्रन्थ में श्री चौधरी के जीवन के हर पहलू की झलक है, जिसे अनेक प्रतिष्ठित बन्धुओं ने भेजा है। इसमें अनेक दुर्लभ चित्र भी हैं, जो विभिन्न राष्ट्रीय नेताओं के साथ हैं। इसे पूर्ण करने में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एल.एन शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक शर्मा, वुद्धिजीवी समाजसेवी श्री कमल गर्ग, आवरण-पृष्ठ सज्जा मनीष रावत, फोटोग्राफ सहयोग इन्द्र चेनानी, श्री कोसीनोक जैन सहित अनेक बन्धुओं का सहयोग प्राप्त हुआ।

error: Content is protected !!