स्व.डॉ०बी०भारद्वाज की नेकदिली और काबलियत के चर्चे जिन्दा हैं आज भी

किशनगढ।सिटी रोड मदनगंज स्थित ‘श्री क्लिनिक’ के अधिष्ठाता व किशनगढ नगर के जाने माने चिकित्सक(शुगर और हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉ०शैलेन्द्र भारद्वाज के स्व. पिताश्री डॉ० बी० भारद्वाज की आज 25 वीं पुण्यतिथी है।कब कैसे ❔ इतना समय बीता..अंदाजा नहीं हुआ..कारण..रोजाना लोगों की जुबान पर उनकी नेकदिली और काबलियत के किस्से जो जिन्दा रहे।*
*स्व.डॉ०बी०भारद्वाज साहब लम्बे समय तक अजमेर के जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष(मेडिसन) रहे।इस दौरान उनकी काबलियत और नेक दिली के चर्चे आम हुआ करते थे।* *अध्यापन के साथ ही उनके चिकित्सा अनुभव की भी उन दिनों लोग मिसाल दिया करते थे।उनके द्वारा तैयार हुए क ई चिकित्सक आज चिकित्सा क्षेत्र में बहुतेरा नाम कमा रहे हैं।*
*अपने पिताश्री स्व.डॉ०बी०भारद्वाज के पद् चिन्हों पर चलते डॉ.शैलेन्द्र भारद्वाज भी आज किशनगढ परिक्षेत्र में लोगों को चिकित्सा प्रदान करते खूब नाम कमा रहे हैं।अपने पिताश्री की तरह उनमें भी नेक दिली व काबलियत सहज देखी जा सकती है।डॉ०शैलेन्द्र भारद्वाज की पत्नी डॉ०आभा भी चिकित्सा और अध्यापन के क्षेत्र में अग्रणी रहते वर्तमान में अजमेर के जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में अपनी सेवायें दे रही हैं।* *ग्रुप कैप्टन सत्येन्द्र भारद्वाज डॉ.शैलेन्द्र के छोटे भाई हैं,उनमें भी पिताश्री जैसी नेक दिली और काबलियत सहज ही में देखी जा सकती है।*
*मैं डॉ०शैलेन्द्र भारद्वाज के पिताश्री स्व.डॉ०बी०भारद्वाज को उनकी 25 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर उनका हृदय से नमन करता हूं।अपनी ओर से सादर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आप भी डॉ०शैलेन्द्र भारद्वाज से उनके मो.नं.9829075408 पर संपर्क कर सकते हैं।*

सर्वेश्वर शर्मा
संपादक.. *’कुछ अलग’*
*मो.9352489097*

error: Content is protected !!