वुमन पावर सोसाइटी ने डायनामिक टैलेंट हंट का परिणाम घोषित किया

आज वुमन पावर सोसाइटी ने डायनामिक टैलेंट हंट का परिणाम घोषित किया।परिणाम wps के फेसबुक पर लाइव घोषित किया गया।
मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में ना केवल बीकानेर से बल्कि देश के हर कोने से वीडियो प्राप्त हुए।प्रतियोगिता को कामयाब बनाने के लिए माननीय ज्यूरी का भी बहुत सहयोग रहा।जिसमे बॉलीवुड गायक अमित ,मोटिवेशनल गुरु नारायण भादू ,कोरियोग्राफर ओर फ़िल्म मेकर श्रेयांश जैन तथा प्रधानाध्यापिका विजय चौधरी शामिल थे ।
प्रतियोगिता दो ग्रुप में थी ।
लड़को में प्रथम हरविंदर सिंह दिव्तीय जय राज चौहान और लड़कियों के ग्रुप में प्रथम वर्षा पांडे,दिव्तीय रिशु ओर रिंकू तृतीय राशि रही।बच्चो को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भेजा जाएगा।चयनित बच्चो का नाम राष्ट्रीय गौरव अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।भविष्य में बच्चो को अपनी प्रतिभा को उजागर करने के लिये एक मंच प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका अरोड़ा ने सभी बच्चो को शुभकामनाएं दी ।और बीकानेर टीम की इस प्रतियोगिता के लिए सराहना की।कार्यक्रम के अंत मे प्रथम विजेता हरविंदर सिंह ने तबला बजा कर सब का मनोरंजन किया और काफी उत्साह वर्धक जानकारी प्रदान की ।प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने बताया कि पूरी टीम के प्रयासों से ये संभव हुआ।इस अवसर पर अर्चना सकसेना, कैलाश चौधरी ,इमरान उस्ता ,रतन लाल मारू उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!