जनता को रिझाने में लगे हुए है चुनावी टिकट दावेदार

विधानसभा चुनाव आते ही केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हलचल प्रारम्भ हो गयी है एवम सभी उम्मीदवार जनता को रिझाने में लगे हुए है । इस बार यहाँ से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रघु शर्मा का टिकट पक्का माना जा रहा है क्योकि शर्मा का कद पार्टी में ऊँचा होने से और कोई उम्मीदवार सामने नही आ रहा है । एवम सभी नेता जानते है की रघु शर्मा जहाँ से भी टिकट लेना चाहे वहाँ से ले सकते है । इस बार रघु शर्मा विकास के बल पर विरोधी प्रत्याशियों पर भारी भी पड़ सकते है एवम उन्होंने चुनाव समय नजदीक आते ही घोषणाये करना भी प्रारम्भ कर दिया है । उन्होंने केकड़ी को जिला बनाने का वादा भी किया है एवम विशाल अस्पताल का निर्माण भी उनको आगामी विधानसभा चुनाव में लाभ दे सकता है । उन्होंने इस बार सरवाड़ कस्बे को भी पंचायत समिति और महाविद्यालय का तोहफा दिया है जो उनके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है ।पिछली बार कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय खड़े हुए बाबूलाल सिंगारिया भी अपनी दावेदारी समय-समय पर दौरे कर जता रहे है पर सूत्रों की माने तो सिंगारिया शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकते है।
वही भाजपा की और से दावेदारी जताने के लिए अनेक उम्मीदवार सामने आ रहे है । पिछली बार निदर्लीय चुनाव लड़े भूपेंद्र सिंह शक्तावत को भी सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है वही पिछली बार भाजपा के टिकट से हारी हुयी रिंकू कँवर को भी एक बार और भाजपा से चुनाव लड़ने का मौका मिल सकता है। वही इस बार केकड़ी से सरेराह ग्रुप के एमडी व जिला प्रमुख पति भंवर सिंह पलाड़ा भी भाग्य आजमा सकते है। केकड़ी से रामेश्वर बम्बोरिया, शत्रुघ्न गौतम,राधेश्याम पोरवाल भी अपनी दावेदारी जता सकते है । वही चर्चा में है कि कोई बाहरी क्षेत्र का नेता भी भाजपा से अंतिम समय में अपनी दावेदारी जता सकता है। वहीं इस बार भाजपा से पूर्व मंत्री व किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सांवरलाल जाट का नाम भी चर्चा में है लेकिन इस बार उनका नसीराबाद या किशनगढ़ से चुनाव लड़ने का मानस है।


-उज्ज्वल जैन

error: Content is protected !!