रावतों को साधने के लिए सुदर्शन सिंह को बनाया अजमेर का समन्वयक

प्रदेष कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के पच्चीस जिलों में समन्वयक बनाए हैं। अजमेर का समन्वयक पूर्व विधायक सुदर्षन सिंह रावत को बनाया गया है। वे भीम के निवासी हैं। उनके पिता स्क्वाइड्रन लीडर डॉ. लक्ष्मण सिंह जी रावत गह राज्य मंत्री और उनके दादा मेजर फतह सिंह ब्यावर के विधायक रहे हैं। उन्होंने 2018 के चुनाव में भाजपा के हरि सिंह रावत को 3714 मतों से हराया था। अजमेर संसदीय क्षेत्र में तकरीबन एक डेढ लाख रावत मतदाता हैं। सटा हुआ मगरा क्षेत्र भी रावत बहुल है। ज्ञातव्य है कि इसी को ध्यान में रखते हुए पुश्कर के विधायक सुरेष रावत को केबीनेट मंत्री बनाया गया है। उनको बैलेंस करने के लिए सुदर्षन सिंह को समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। उनका रावत मतदाताओं पर खासा प्रभाव है। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि उनकी नियुक्ति कितनी कारगर होगी।

error: Content is protected !!