गौरव कहां है गौरव पथ का?

अनिल जैन
अनिल जैन

कहने को आनासागर चौपाटी से रीजनल कॉलेज तिराहे तक बनाया गया गौरव पथ अजमेर की शान है, मगर सच्चाई ये है कि न तो इसका ठीक से रखरखाव हो रहा है और न ही इसके मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर किया जा सका है। पिछली भाजपा सरकार के दौरान नगर सुधार न्यास के तत्कालीन अध्यक्ष धर्मेश जैन के कार्यकाल में बने इस गौरव पथ को लेकर स्वयं जैन को भी बड़ी भारी पीड़ा है कि उनके बाद न्यास ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कुछ इसी प्रकार की पीड़ा का अजमेर जाने-माने कलाकार अनिल जैन, जो कि पेशे से इंजीनियर हैं और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, ने फेसबुक पर इजहार किया है। पेश है उन्हीं के शब्दों में उनकी चिंता:-
Gaurav Path Ajmer…said to be the widest road of the city is gradually becoming a death trap for the citizens ob account of uncontrolled traffic…uneven width and no dividers…no zebra crossings..no traffic lights…and above all the fearless, insensitive daredevils rash driving various vehicles…one cant even cross the road…..needs immediate action…
1. Provide temporary dividers in Hotel Mansingh area till the road width issue is settled.
2. Provide zebra crossings..traffic light and speed brakers.
Lets act to save any more deaths / injuries.

1 thought on “गौरव कहां है गौरव पथ का?”

  1. Thanks a lot Ajmernama. I suggest ir should be made a media and public movement so as to make Ajmer safe for the citizens.
    Thanks Girdhari bhai.
    anil jain

Comments are closed.

error: Content is protected !!