आखिर इमरान सिद्दिकी ने ही बाजी मारी

imran siddikiयूथ कांग्रेस के अजमेर उत्तर विधानसभा चुनाव में आखिर इमरान सिद्दिकी ने ही रिकॉर्ड 50 मतों से जीत हासिल कर बाजी मारी। युवक कांग्रेस में चुनाव की परंपरा के बाद इस साल हुए चुनाव में जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों में यह बड़ी और एकतरफा जीत हैै। उत्तर विधानसभा में कुल 295 वोटर थे, इसमें से 253 वोटरों ने वोट डाले। इसमें एक वोट खारिज भी हुआ। इमरान सिद्दिकी को 92 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नूर आलम को 42 वोट हासिल हुए। अपुन ने पहले ही इस कॉलम में लिख दिया था कि मुख्य मुकाबला मोहम्मद इमरान सिद्दिकी और नूर आलम खान के बीच होना है। इमरान सिद्दिकी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उनके दादा ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया था। 26 साल के इमरान एमएम राजनीति विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं। एनएसयूआई में लंबे समय तक काम किए जाने के बाद वे पिछले चुनाव में उत्तर विधानसभा चुनाव में ही महासचिव चुने गए थे। स्वच्छ छवि और मिलनसार स्वभाव के कारण इनकी युवाओं पर भी अच्छी पकड़ हैै। पार्षद नौरत गुर्जर और युवा नेता सर्वेश पारीक के साथ इमरान लंबे समय तक छात्र राजनीति में रहे र्है। उधर नूर आलम खान साधन संपन्न परिवार के हैं। इनके पिता अकील खान कांग्रेस विचारधारा से जुड़े हुए हैं।

error: Content is protected !!