सुराज के प्रचार से रोका सरकारी कामकाज

सरकारी कार्यालय में खुले आम राजनीतिक प्रचार करने पहुंचे देवनानी
v devnaniनियमानुसार सरकारी दफ्तर राजनीतिक गतिविधियों और चुनावी प्रचार के लिए नहीं हैं, मगर हकीकत में इस की पालना नहीं होती है। यह बानगी मंगलवार को उस समय पेश आई जब अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न सरकारी दफ्तरों में जाकर वहां कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को 5 जून को वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आ रही सुराज संकल्प यात्रा के तहत आजाद पार्क में होने वाली आमसभा में आने का न्यौता देने लगे। खास बात यह है कि देवनानी जिलाधीश कार्यालय परिसर में स्थित सरकारी दफ्तरों के कार्य समय में खुले आम प्रचार करते और घूमते रहे, जबकि नियमानुसार कार्य समय में किसी भी पार्टी का प्रचार सरकारी दफ्तरों में नहीं किया जा सकता है। जिस कार्यालय में भी देवनानी और कार्यकर्ता जाते तो शिष्टाचारवश सभी कर्मचारी खड़े हो जाते। इस कारण सरकारी कार्यालयों का कामकाज भी प्रभावित होता रहा। इसकी चर्चा भी कलेक्ट्रेट परिसर में गरमाई रही। देवनानी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कलेक्टर कार्यालय, रसद विभाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय, तहसील, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, ट्रेजरी आदि कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से भाजपा की आमसभा में आने का न्यौता दिया। इसके पश्चात् वे जिला परिषद व रोडवेज बस स्टैंड भी पहुंचे तथा वहां कार्यरत कर्मचारियों को भी आमसभा में आने का न्यौता दिया।
-प्रवेश शर्मा, प्रंबध संपादक, दैनिक न्याय सबके लिए

error: Content is protected !!