आखिर कौन लेगा ‘लौह पुरूष’ से लोहा….?

kekri 1-सुरेन्द्र जोशी- केकडी । विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही टिकट की जुगत में लगे दावेदारों ने दौड धूप तेज कर दी है। इस क्रम में कोई दावेदार दिल्ली तक की दौड लगा रहा है तो कोई जयपुर में शक्ति प्रदर्शन करने की होड में लगा है। दावेदारो की यह कवायद कांग्रेस की अपेक्षा भाजपा में ज्यादा नजर आ रही है। कारण स्पष्ट है कि कांग्रेस में जहां स्थानीय विधायक व सरकारी मुख्य सचेतक डॉ.रघु शर्मा अपनी दूसरी पारी शुरू करने के लिये पूरी तरह आश्वस्त है, वहीं दूसरी भाजपा में अभी भी दमदार प्रत्याशी की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। यही वजह है कि भाजपा के दावेदारो की लम्बी चौडी फौज अपने-अपने स्तर पर टिकट हासिल करने की जुगत में लगे हुए है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी में किस दावेदार की उम्मीदों को पंख लगेंगे इस बारे में अभी कुछ भी कहा जाना सम्भव नहीं है। इसके बावजूद भाजपा के खेमे में हर दिन उभर कर आने वाले नये नाम ने भाजपा के स्थानीय दावेदारो में खलबली मचा रखी है। इसकी एक वजह यह भी है कि भाजपा में कई पैराशूटी दावेदार भी पिछले लम्बे समय से इलाके में अपनी जमीन तलाशने में जुटे हुए है। इन दावेदारो में अतरसिंह भडाना जैसे नेताओं के भी नाम शामिल है जिन्होंने भले ही अभी तक विधिवत तरीके से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण नहीं की है। जानकार सूत्रों की माने तो इलाके से अपनी सम्भावनाएं टटौलने के लिये जहां एक ओर खुद भडाणा भाजपा के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से मोबाईल के जरिए सम्पर्क बनाने की कवायद में जुटे है वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नि भी लम्बे समय से इलाके के गांव-गांव ढाणी-ढाणी में जाकर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इनके अलावा भाजपा नेता भंवरसिंह पलाडा द्वारा भी केकडी से टिकट मांगने का खम ठोक दिये जाने से भाजपा के स्थानीय दावेदारो की मुश्किले बढ गई है। गौरतलब है कि एक ओर जहां सभी स्थानीय दावेदार लामबन्द होकर किसी बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिये जाने का पुरजोर विरोध कर रहे वहीं दूसरी ओर पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता पिछले लम्बे समय से पलाडा को केकडी से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे है। इसी बीच पिछले कुछ दिनो से सत्यमेव जयते फेम वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत का भी नाम चर्चा में चल रहा है। बताया गया कि शक्तावत के नाम पर आरएसएस की भी हामी है व भाजपा के कई स्थानीय नेता भी उनके समर्थन में है।

सुरेन्द्र जोशी
सुरेन्द्र जोशी

जानकार सूत्रो की माने तो पार्टी ने तमाम जातिगत समीकरणो की समीक्षा करने के बाद इलाके से किसी राजपूत को टिकट दिये जाने का मानस तो बना लिया है मगर अभी तक राजपूत समाज के तीन प्रबल दावेदारो भूपेन्द्रसिंह शक्तावत, श्रीपाल शक्तावत व भवरसिंह पलाडा में से पार्टी किसी एक नाम पर मुहर नहीं लगा पाई है। पार्टी के उच्चपदस्थ सूत्रो का मानना है कि इलाके से कांग्रेस के सम्भावित प्रत्याशी मौजूदा विधायक डॉ.रघु शर्मा को मात देने के लिये कोई ऐसा चेहरा चाहिए जो भाजपा की जीत सुनिश्चित कर सके। ऐसे में ज्यादा सम्भावना किसी नये व बहुचर्चित चेहरे पर भी टिक सकती है। बहरहाल भाजपा के स्थानीय दावेदारो की सूची में शुमार रिंकू कंवर, भूपेन्द्रसिंह शक्तावत, शत्रुघन गौत्तम, रामकिशन गुर्जर, रामेश्वरलाल बम्बोरिया, राजेन्द्र विनायका ने अपने-अपने स्तर पर टिकट हासिल करने के लिये एडीचोटी का जोर लगा रखा है। ऐसे में अब यह देखना ओर भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है कि भाजपा इलाके में ‘‘लोह पुरूष’’ के नाम से ख्याति पा चुके स्थानीय विधायक डॉ.रघु शर्मा से लोहा लेने के लिये किस पर दांव आजमाती है।

error: Content is protected !!