केकड़ी का टिकट तय करेगा सत्ता के समीकरण

election 2013केकड़ी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है। दोनों प्रमुख दलों में टिकटों को लेकर मशक्कत जारी है। तमाम योद्धा सूची जारी होने के इंतजार में हैं। इस बार कांग्रेस जहां विकास के दम पर चुनाव लडऩे वाली है। वहीं बीजेपी में वसुंधरा राजे फ्री हैण्ड होकर टिकट तय कर रही हैं। राजनीतिक गलियारों में सत्ता को लेकर नित नए समीकरण बन रहे हैं। कुछ समय पहले तक स्पष्ट बहुमत से सत्ता में काबिज होने वाली बीजेपी के सामने अब कांग्रेस तेजी से चुनौती के रूप में उभरकर सामने आई है। अब प्रदेश में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। चुनावी रण के लिए कांग्रेस की कुछ सीटों पर दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। लेकिन बीजेपी में अभी भी दो सौ ही सीटों पर कड़ी मशक्कत जारी है। अब केकड़ी सीट को ही ले लिजिए। इस सीट से कांग्रेस में रघु शर्मा का टिकट तय माना जा रहा है। वे भी गहलोत की तरह विकास का खम ठोक रहे हैं। लेकिन यहां बीजेपी मे दावेदारों का आलम बड़ा दिलचस्प है। इस सीट से स्थानीय और बाहरी जितने भी दावेदार मैदान में है। राजनीतिक समीकरणों में वे रघु को हराने मे उतने दमदार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि यह तय है कि टिकट तय होने के बाद समीकरण बदलेंगे। लेकिन यह सीट बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन चुकी है। पार्टी ने भारी भरकम नेताओं के नाम भी अजमा लिए हैं। लेकिन पार्टी की नैया पार लगना मुश्किल नजर आ रही है। पिछले चुनाव से यहां हुई धड़ेबाजी से पार्टी पूरी तरह वाकिफ है। पार्टी इस सीट पर अभी भी कड़ा मंथन कर रही है। प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में इस सीट के टिकट के चयन को लेकर खासी चर्चा है। कयास लगाए जा रहे है, पार्टी अगर इस सीट को निकालने के लिए बेहतर उम्मीदवार का चयन करने में कामयाब हो जाती है तो सत्ता में आ जाएगी। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भी बीजेपी अपने गलत टिकट वितरण की वजह से सत्ता से बाहर हो गई थी। अब पार्टी इस गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहती है। ऐसे में एक-एक सीट पर कड़ा मंथन किया जा रहा है। बीजेपी के लिए केकड़ी सीट इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि इस सीट पर उम्मीदवार के चयन से पार्टी की सूझबूझ सामने आ जाएगी। अगर ऐसा होता है तो जाहिर तौर पर इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। साथ ही यह सीट प्रदेश के सियासी समीकरण भी तय करेगी।
लोक यात्रा की फेसबुक वाल से साभार
error: Content is protected !!