टोंक बस दुखान्तिका के लिए सीधे सीधे तोर विद्युत वितरण निगम जिम्मेदार

aaटोंक बस दुखान्तिका के लिए सीधे सीधे तोर विद्युत वितरण निगम जिम्मेदार है !!
विद्युत वितरण निगम द्वारा कागजो पर हाईटेंशन लाइनों के मानक तय है यथा सड़क से पर्याप्त दुरी होगी ,पर्याप्त ऊँचाई पर होगी,आबादी से दूर होगी इत्यादि !
मगर निगम की घोर लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते विद्युतजनति हादसों में दिनों-दिन वृद्धि हो रही है !
वही सरकार का गैरजिम्मेदारना रवैया भी इस प्रकार के हादसों को बढ़ावा दे रहा है !!
सैकड़ो बार शिकायत करने के बावजूद हाईटेंशन लाइनों को आबादी एवं सड़क से दूर शिफ्ट नही किया जाता है !
साँस गाँव में भी गाँव वालो ने लाइन शिफ्ट करने व इसकी ऊंचाई बढ़ाने की शिकायत की हुई थी मगर किसी भी अधिकारी,कर्मचारी ने इस पर ध्यान नही दिया !
अगर समय रहते चेत जाते तो इस हादसे को रोक जा सकता था !!
सरकार यदि इस प्रकार के हादसों का कारण जानने और इन्हें रोकने के लिए वास्तव में संवेदनशील है तो कृपया अपने स्वयं के पूर्व कार्यकाल (2003-2008) के दौरान हुए FRP
(फीडर सुधारीकरण कार्यक्रम) की न्यायिक जाँच करवा ले !
इस योजना की ऑडिट रिपोर्ट भी सार्वजनिक करे !
साथ ही बिजली कम्पनियो का निजीकरण रोक कर तुरन्त प्रभाव से तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती करे !!

अस्थाई कर्मचारियों की जगह स्थाई कर्माचारियों की भर्ती हो !!

(अविनाश विकाश शर्मा)

error: Content is protected !!