तिल का ताड़, आमिर के बयान पर टूटा पहाड़

शमेन्द्र जडवाल
शमेन्द्र जडवाल
देश के ही प्रसिद्ध टीवी शो “सत्य मेव जयते” के प्रेरक सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने देशभर में पिट रही भद्द देखकर ,एकबार फिर अपना वक्तव्य प्रसारित कर वस्तुस्थिति साफ़ करने की — कोशिश की है।
उनका कहना है ,”ना मेरा और ना ही मेरी पत्नी का ये देश छोड़कर जाने का इरादा था, न आगे और न भविष्यमे कोई इरादा है”। आगे कहा -जो कोई ऐसी बात फ़ैलाने का प्रयास कर रहा है,उसने या तो मेरा इंटरव्यू देखा नहीं या फिर जानबूझके ग़लतफ़हमी फैलाना- चाह रहा है।
इधर शहरी विकास मंत्रि वेंकैया नायडू ने भी आमिर के पूर्व ब्यान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा की इससे लोग आहत हुए हैं।गौरतलब हैकि देश में ही जगह जगह प्रबुद्धजन अपनी प्रतिक्रिया जताते थक नहीं रहे ।
आमिर खान ने आगे स्पस्ट करते कहा हैकी,
“भारत मेरा देश है, मैं इससे बेइन्तहा प्यार करता हूँ । यही मेरी सरजमीं है। दूसरी बात , इंटरव्यू में मैंने जो कुछ भी कहा है , मैं उस पर अटल हूँ।” उन्होंने कहा –
जो लोग मुझे देशद्रोही कह रहे हैं उनसे मैं कहूँगा की,
मुझे अपने हिन्दुस्तानि होने का गर्व है।और इस सच्चाई के लिए मुझे किसी की इजाजत यासर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता भी नहींहै। जोलोग इस समय मुझे बड़ी गालियां दे रहे हैं शयद इसलिए की,मैंने अपने दिल की बात बोली है ।उनसे मैं यह भी कहना चाहूँगा , मुझे दुःख है की वो मेरा कहा सच साबित कर रहे हैं।
मैं उन सभी जनों का शुक्रिया अदा करना चाहूँगा जो इस वक्त मेरे साथ खड़े हैं। हमें हमारे इस खूबसूरत और बेमिसाल देश के खूबसूरत चरित्रो को
सुरक्षित रखना है।इसकी एकता और अखंडता को, इसकी विविधता को, इसकी सभ्यता और संस्कृति को। इसके इतिहास को।इसके अनेकतावादी विचारों को। इसकी विविध भाषाओं को।इसकी संवेदनशीलता
इसके जज्बाती को।
अंत में आमिर ने सुप्रसिद्ध कवी रवीन्द्रनाथ टैगोर की एक कविता, प्रार्थना कहते दोहराई —
जहाँ उड़ता फिर मन ,बेख़ौफ़ सर औ शान उठा हुआ
जहां ।ज्ञान हो सबके लिए,बेरोकटोक बिनाशरत रखा हुआ जहाँन।घर की चौखट सी छूती सरहदोंमें ना बंटा
हो जहाँन।जहाँ सच की गहराइयोंमें निकले हर बयांन।
जहां बाजुएं बिना थके, लकीरे मुकम्मल – तराशें।जहां सही सोच धुंधला ना पाये। उदास मुर्दा रवायतें जहां दिलो दिमाग तलाशें नए ख्याल और उन्हें अंजाम दे । ऐसी आजादी के स्वर्ग में ऐ भगवान ,मेरे वतन की हो नई सुबह ।। जय हिन्द ।।
विरोध में — प्रधान मंत्री मोदी ने सिंगापूर दौरे के समय बिना नाम लिए कहाकि कुछ लोग शोहरत पाने के लिए कुछ भी बोल देते हैं।
इधर भाजपा प्रवक्ता ,शाहनवाज हुसैन ने कहा की,आमिर की टिप्पणियों से पता चलता है,वो डरे नहीं बल्कि डरा रहे हैं।
सियासत में ,शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आमिर के बयान की दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा है की ,इ्ससे लोग आहत हुए हैं। उनके बयान की निंदा करते – किरण रिजिजु, स्मृति ईरानी, योगी आदित्य नाथ, साक्षी महाराज ।जैसे बड़े राजनेताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
तो दूसरी और आमिर के बॉलीवुड साथी, ऋषि कपूर, अनुपम खेर, रामगोपाल वर्मा, रवीना टंडन – आदि ने भी विरोध दर्ज किया है।
समर्थन में – राहुल गांधी ने ट्वीट करते कहा, सरकार के लिए बेहतर होगा की, वह धौंस ज़माना,धमकाना बंद करे। उधर सपा के दिग्गज मुलायमसिंह ने कहां की, भारत में सबको बोलने का अधिकार है।आमिर को तकलीफ हुई तभी उन्होंने यह बात कही।सरकार को उनसे बात करनी चाहिए।समर्थनमें सितराम्येचुरि
दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल,आजमखान
बॉलीवुड के रजा मुराद आदि के नाम शामिल हैं।
गौरतलब है की, दिल्ली में सोमवार रात एक कार्यक्रम के मौके पर आमिर ने कहा था,” देश का माहौल देखकर उनकी पत्नी के मनमे भारत छोड़ने – का विचार आया था।वह बच्चों के प्रति डरी हुई है। पिछले 6-8 माह में देश में असहिष्णुता बढ़ी है।” बस इसके बाद हो गया बवाल शुरू।जो भी हो बहर हाल आमिर की सुरक्षा बढा दी गई है।

Shamendra Jarwal

error: Content is protected !!