श्रीकेदारनाथ मंदिर में जूते पहनकर पहुंच गये पत्रकार

kedarnathश्रीकेदारनाथ मंदिर घाटी में हुई तबाही के बाद शुक्रवार और शनिवार को पत्रकार किसी तरह केदारनाथ घाटी पहुंचने में कामयाब हो गये। लेकिन लाइव रिपोर्टिंग और हादसे को पहले दिखाने की होड़ में यह भी भूल गये कि मंदिर परिसर में जूते पहनकर नहीं जाना है। हालांकि इस वक्त मंदिर परिसर में लाशें और मलबा के अलावा कुछ नहीं बचा है लेकिन गर्भगृह में शिवलिंग और मंदिर के सामने नंदी सही सलामत हैं।

ऐसे में मंदिर परिसर में कम से कम जूते पहनकर पत्रकारों के जाने पर कुछ लोगों ने सख्त आपत्ति जताते हुए आईबीएन के संपादकों राजदीप सरदेसाई और आशुतोष को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज करवाया है और कहा है कि आगे से जब वे अपने रिपोर्टरों को ऐसी जगह पर रिपोर्टिंग के लिए भेंजे तो यह बताकर भेंजे कि उन्हें कैसे रिपोर्ट करना है और रिपोर्टिंग के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है
http://visfot.com

error: Content is protected !!