जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र की सभी ईवीएम गुरूवार देर रात मतगणना स्थल राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में पहुंच गई। सभी ईवीएम को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह देथा एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र चौधरी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद दूदू, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मसूदा एवं केकड़ी की ईवीएम मतगणना स्थल पर पहुंच गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देथा ने अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
