जसवंत के समर्थकों ने फूंका वसुंधरा का पुतला

IMG_1420IMG_1432बाड़मेर / भोपाल से चुनाव लड़ने की लालकृष्ण आडवाणी की इच्छा पूरी नहीं करने के बाद भाजपा ने उनके करीबी और वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को राजस्थान के बाड़मेर से टिकट देने के उनके आग्रह पर ध्यान नहीं दिया।पार्टी ने सिंह की बजाय बाड़मेर से पूर्व सांसद कर्नल :अवकाशप्राप्त: सोनाराम चौधरी को टिकट देने की शुक्रवार को घोषणा की। इस समय पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट का लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे 75 वर्षीय जसवंत सिंह ने हाल में कहा था कि मैंने दार्जिलिंग के लिए काफी कुछ किया है। अपना आखिरी चुनाव मैं अपने मूल स्थान से लड़ना चाहता हूं। अब भाजपा के स्थानीय नेताओ कार्यकर्ताओ ने मोर्चा खोल मानवेन्द्र के निवास सेकड़ो समर्थको ने वसुंधरा के खिलाफ नारेबाजी कर जसवंत सिंह समर्थको और भाजपा के नेताओ ने जसवंत के निर्दलीय लड़ने कि घोषणा कर दी और यह कह दिया अब असली बीजेपी और नकली बीजेपी की लड़ाई है जसवंत सिंह समर्थको ने एक और भविष्यवाणी कर डाली है कि अब राजस्थान में भाजपा दस सीटो पर ही शमलित पर ही थम जाएगी,भाजपा कार्यकर्ताओ ने अहिंसा चौराहे पर वसुंधरा राजे के जमकर नारे लगाये ,भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने पार्टी के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया। कार्यकर्ताओ ने वाहन रेली निकल वसुंधरा के खिलाफ नारेबाजी जम कर कि ,वसुंधरा राजे का पुतला भी फूंका
chandan singh bhati

error: Content is protected !!