अब मैदान में डटे रहने और छोडने वालों पर नजर

नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूर्ण, सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही पाये गये 
damoh-डा.हंसा वैष्णव- दमोह / देश में सम्पन्न होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव के लिये राजनैतिक दलों के प्रत्यासियों द्वारा नामांकन भरने के साथ प्रचार प्रसार को तेज कर दिया गया। जबकि निर्वाचन अधिकारी इनके नामांकनों की जांच कर अवैध एवं वैध को घोषित करने की अपने दायित्व को पूर्ण करने में लगे हुये हैं। मध्यप्रदेश में जिन लोकसभा क्षेत्रों पर लोगों की नजरें है उनमें से दमोह भी एक कही जा सकती है। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर के नेता एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटैल को तो कांग्रेस ने महेंन्द्र प्रताप सिंह को,आप ने संतोष भारती तो बसपा ने देवेन्द्र चौरसिया को चुनावी समर में उतारा है। इन चारों को मिलाकर 14 प्रत्यासियों ने अपना नामांकन समय सीमा में दाखिल किये थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच प्रक्रिया में उक्त सभी प्रत्यासियों के नामांकन सत्य पाये गये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2014 के तहत उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन/नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।  27 मार्च को सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) की गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निग आफिसर लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07-दमोह  स्वतंत्र कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि स्क्रूटनी में नामांकन भरने वाले सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्र विधिमान्य (सही) पाये गये। पर्चा दाखिल करने वाले किसी भी प्रत्याशी का नाम निर्देशन पत्र निरस्त नहीं हुआ। संवीक्षा के पश्चात लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 07 -दमोह में कुल 14 उम्मीदवार हैं। जिसमें तीन उम्मीदवार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दल से, तीन उम्मीदवार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) से एवं शेष आठ उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी हैं।
अब बारी है नाम वापिसी की-

डा.हंसा वैष्णव
डा.हंसा वैष्णव

उक्त प्रक्रिया में पास होने के बाद अब अवसर होगा नाम वापिसी यानि मैदान से बाहर होने का जिसमें मान मनुअल एवं आत्म मंथन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। राजनीति के जानकार अपनी रणनीति में जुटे हुये हैं और 29 मार्च को संध्या के समय तक यह स्पष्ट हो जायेगा कि कितने मैदान में बचे हैं और कितनो ने मैदान छोड दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचित लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिसी एवं अंतिम रूप से शेष रह गये उम्मीदवारों को चुनाव प्रतीक चिन्ह के वितरण का कार्य २९ मार्च को किया जायेगा। उम्मीदवार २९ मार्च को अपरान्ह ३ बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

error: Content is protected !!