धुंधली तस्वीर साफ : दमोह के लिये दस प्रत्याशी मैदान में

parliament election 2014-1-डा.लक्ष्मीनारायण वैष्णव- दमोह/ नाम वापिसी के पश्चात् अब कयासों एवं चर्चाओं पर विराम लग गया है दमोह संसदीय क्षेत्र के लिये अब 10 प्रत्यासी मैदान में हैं। वर्तमान स्थिति को देखते हुये मुकाबला त्रिकोणीय बनता जा रहा है जिस पर लगातार चर्चा का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर के नेता एवं पूर्व मंत्री प्रहलाद पटैल को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने  महेन्द्र प्रताप को जबकि समाजवादी फिर कांग्रेस के बाद आम आदमी का दामन थामने वाले संतोष भारती ने ताल ठोकते हुये दो राजनैतिक दलों नहीं तीन प्रमुखों के बीच का बना दिया है।  यहां एक ही जाति के दो प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के साथ जैन समुदाय के एक नेता के मध्य मुकाबला होने वाला है। कांग्रेस जहां एक ओर स्थानीय प्रत्यासी का मामला उठा रही है तो भाजपा दमदार अनुभवी नेता के रूप में अपने प्रत्यासी का जबकि आप भ्रष्ट्राचार का । कुल मिलाकर देखा जाये तो मुकाबला रोचक होने वाला कहा जा सकता है। 4 प्रत्यासियो के नाम वापिसी के बाद 10 मैदान में डटे हुये हैं।
कहां कितने मतदाता-
8 विधानसभा वाले दमोह लोकसभा में से एक आरक्षित जबकि बाकी सब अनारिक्षत हैं। जिसमें दमोह जिले की चार 54 पथरिया,दमोह 55,जबेरा 56 एवं 57 हटा है,वहीं सागर जिले की 38 देवरी,39 रहली,42 बंंडा,छतरपुर की 53 मलाहरा सीट सम्मिलित है। संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में 1,358,234 बतलाये जाते हैं,अगर विधान सभावार मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो देवरी में 160,350,रहली में 176,108,बंडा मेें 176,993,मलहरा में 150,503,पथरिया में 165,758,दमोह 185,489,जबेरा में 169,816 एवं हटा में 173,217 मतदाता बतलाये जाते हैं।
कहां कितने मतदान केन्द्र-
प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह लोकसभा क्रमांक 07 के विधानसभा क्र.38 देवरी में -222, क्रमांक 39 रहली में -248,क्रमांक 42 बण्डा में 245,क्रमांक 53 मलहरा में 231,क्रमंाक 54 पथरिया में 253,क्रमांक 55 में 255,क्रमांक 56 जबेरा में 255 एवं क्रमांक 57 में 251 मतदान केन्द्र बतलाये जाते हैं । देखा जाये तो सम्पूर्ण लोकसभा में 1960 मतदान केन्द्रो पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं।
चुनाव चिंह आवंटित-
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग आफिसर, लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक ०७-दमोह स्वतंत्र कुमार ङ्क्षसह द्वारा आज निर्वाचन लड़ने वाले शेष सभी अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिये गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ङ्क्षसह ने बताया कि दमोह लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये अंतिम रूप से शेष 10 अभ्यर्थियों में से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों क्रमश:  देवेन्द्र चौरसिया (बहुजन समाज पार्टी) को हाथी,  प्रहलाद ङ्क्षसह पटैल (भारतीय जनता पार्टी) को कमल, चौधरी महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) को हाथ, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के उम्मीदवारों क्रमश: दीवान उपेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह (राजा साब) (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी) को बांसुरी, संतोष भारती (आम आदमी पार्टी) को झाड़ू तथा अन्य प्रत्याशियों में क्रमश: अनंत लाल बसोर (निर्दलीय) को आटो-रिक्शा,  इरफान खान (निर्दलीय) को बैटरी टार्च, डॉ.गुलामखान मास्टर (निर्दलीय) को पतंग, प्रहलाद ङ्क्षसह पटैल (निर्दलीय) को फलों से युक्त टोकरी एवं  प्रहलाद ङ्क्षसह लोधी (निर्दलीय) को फूलगोभी चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया है।
इन्होने छोडा मैदान-
प्राप्त जानकारी के अनुसार  उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिसी के दिन आज लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 07-दमोह में चार अभ्यर्थियों क्रमश:  लालचंद खरारे निवासी फुटेरा वार्ड नम्बर-1 दमोह, प्रहलाद कुर्मी निवासी ग्राम सेमरपटी जिला दमोह, ईश्वर चंद जैन निवासी असाटी वार्ड नम्बर-2 दमोह एवं  चौधरी महेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह निवासी -धरमपुरा, वार्ड नम्बर ३९ दमोह ने रिटर्निग आफिसर के समक्ष उपस्थित होकर प्रारूप-5 प्रस्तुत कर अपना नाम वापस ले लिया।

निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को ईडीसी होगी जारी 
दमोह/ डाक मतपत्र/ईडीसी के नोडल अधिकारी आरके तेलंग ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन २०१४ मतदान संबंधी कार्यो में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण-पत्र (ईडीसी) जारी किये जाने के लिये तिथियां निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तिथिवार कार्यक्रमानुसार २ अप्रैल को समस्त जोनल एवं पुलिस आफिसर को, ४ एवं ५ अप्रैल को पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, वनकर्मियों को पुलिस लाईन, परेड ग्राउण्ड में, ९ से १२ अप्रैल तक मतदान कर्मियों को चारों विधानसभा मुख्यालय में होने वाले प्रशिक्षण स्थलों पर, ११ अप्रैल को ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स एवं कम्प्यूनिकेशन प्लान से संबंधित कर्मियों को, १३ अप्रेल को माईक्रो ऑबजरर्वस को एवं १४ अप्रैल को ड्रायवर, कण्डक्टर, क्लीनर एवं अन्य वे कर्मचारी, जो चुनाव कार्य में लगे रहने के कारण अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान नहीं कर पा रहे हैं, उन सभी को निर्वाचन कत्र्तव्य प्रमाण-पत्र (ईडीसी) जारी किये जायेंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार ईडीसी की पात्रता रखने वाले कर्मचारी को ईडीसी प्राप्त करने के लिये चुनाव कार्य संबंधी ड्यूटी आदेश एवं ईपिक कार्ड की छायाप्रति आवेदन पत्र प्रारूप-१२ (क) के साथ संलग्न करना होगी।

error: Content is protected !!