सोनिया गांधी की शिकायत की भाजपा ने

Sonia-Gandhiनई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से सोनिया गांधी की शिकायत कर दी है। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर चुनाव में वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश का आरोप लगाया है। सोनिया गांधी ने जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी से मुलाकात के बाद अपील की थी कि ‘सेक्युलर वोट बंटे नहीं’। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने इस अपील को ‘घोर सांप्रदायवाद’ बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की मांग की थी। चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने कहा था कि अगर सोनिया गांधी के खिलाफ शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जा सकती है। कांग्रेस ने हालांकि इस आरोप को खारिज कर दिया है कि वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश की जा रही है। सोनिया गांधी ने इस आरोप हास्यास्पद बताया। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘हम नहीं वे (बीजेपी) ध्रुवीकरण करना चाहते हैं। ऐसा न होता तो मोदी ने वाराणसी को क्यों चुना? धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण उनकी आदत है। कांग्रेस राष्ट्रवाद की प्रतिनिधि है।’

error: Content is protected !!