जिले की सात तहसील में विधिक सेवा केन्द्रों की स्थापना

अजमेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अजमेर जिले की सात तालुकाओं (तहसील) में विधिक सेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है जिनका औपचारिक रूप से शुभारम्भ आगामी 24 जनवरी को सांयकाल 4.15 बजे किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार पुरोहित के अनुसार ब्यावर तालुका में विकास अधिकारी कार्यालय परिसर जवाजा, किशनगढ़ तालुका में ग्राम हरमाडा, केकड़ी में ग्राम सावर, नसीराबाद मेंं ग्राम पंचायत श्रीनगर, विजयनगर में ग्राम जालिया द्वितीय, पुष्कर में ग्राम कडैल के राजीव गांधी आईटी सेन्टर में तथा सरवाड़ तालुका में ग्राम बोराड़ा में विधिक सेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है।
इन केन्द्रों पर पैरा लिगल वोलंटीयर एवं अधिवक्ता अपनी उपस्थिति देंगे तथा आमजन एवं ग्रामीणों की विधिक समस्याओं को सुनकर उनका निवारण करने के साथ-साथ उन्हें विधिक जानकारी भी देंगेे।

error: Content is protected !!