लौंगानी क्लिनिक पर ओबेसिटी कैंप


अजमेर। मोटापे से अनेक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन डायबिटीज और हृदय रोग सहित ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां अब ठीक भी हो सकती हैं और व्यक्ति जोड़ों के दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। यह सब होगा 18 और 19 अगस्त को अजय नगर लौंगानी क्लिनिक पर लगने वाले निशुल्क ओबेसिटी कैम्प के दौरान। कैम्प में सेवायें देने अहमदाबाद के विख्यात ओबेसिटी स्पेशलिस्ट, लैप एंड बैरेट्रिक सर्जन डॉ. दिग्विजय सिंह बेदी आ रहे हैं। कैम्प के दौरान निशुल्क बीएमआई चैक अप और वजन कम करने के उपायों की जानकारी दी जायेगी। शनिवार को मिडिया से रूबरू हुए डॉ दिग्विजय सिंह बेदी ने बताया कि अत्यधिक मोटापे, डायबिटीज से अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मोटापे से छुटकारा मिलते ही इन बीमारियों से ही निजात मिल जाती है।

1 thought on “लौंगानी क्लिनिक पर ओबेसिटी कैंप”

  1. Nice post. I was checking constantly this blog and I am impressed! Extremely helpful information specially the last part 🙂 I care for such info a lot. I was seeking this certain information for a long time. Thank you and good luck.

Comments are closed.

error: Content is protected !!