यूथ एक्टिंग वर्कशॉप का उद्घाटन 7 जून को

अजमेर / नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम एवं इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप‘ युवा अभिनय कार्यशाला का उद्घाटन कल 7 जून, 2014 शनिवार को शाम 6 बजे इण्डोर स्टेडियम पार्क में शिक्षाविद् व संस्कृतिकर्मी डॉ मधुरमोहन रंगा तथा चिति संधान योग की अधिष्ठात्री स्वामी अनादि सरस्वती करेंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कंवलप्रकाश किशनानी एवं शिक्षाविद् डॉ अनन्त भटनागर होंगे। कार्यशाला निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 7 जून से 21 जून, 2014 तक प्रतिदिन सांय 5 से 7 बजे तक इण्डोर स्टेडियम पार्क में चलने वाली इस अभिनय कार्यशाला में अभिनय व अभिव्यक्ति कौशल के विविध पहलुओं का विशेष प्रशिक्षण विविध थियेटर अभ्यासों के माध्यम से दिया जाएगा। ऑडिशन में चयनित 25 युवा इसमें भाग ले सकेंगे। कोर्डिनेटर एस.पी.मित्तल के अनुसार जो युवा आडिशन से रह गए हैं वे अब 7 जून को ही शाम 5 बजे उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकेंगे। सह संयोजक डॉ. पूनम पाण्डे के अनुसार इस वर्कशॉप में सामयिक विषय की प्रखर प्रस्तुति, नाटक, संवाद व भाव प्रवीणता, एंकरिंग, व्यक्तित्व विकास इत्यादि विषयों पर आमंत्रित विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण के दौरान अजमेर से संबंधित सामयिक विषयों पर आधारित लघु नाटक तैयार कराये जाएंगे, जिनका प्रदर्शन भी समापन पर होगा।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!