राजसमन्द की बावड़ियों में होगा जल संचयन : किरण

kiranउदयपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी नें विश्व पर्यावरण दिवस पर राजसमंद की 6 पुरानी बावड़ियों का वर्षा जल संचयन द्वारा जीर्णोद्धार करने की पहल की है। ज्ञातव्य है कि राजनगर व कांकरोली  की ऐतिहासिक  बावड़िया  संधारण के अभाव और लोक उपेक्षा के कारण अनुपयोगी बन कर रह गई है। किरण नें उदयपुर के जल संचयन विशेषज्ञ डॉ.पी.सी.जैन के साथ सभी बावड़ियों का भ्रमण किया । नगर की 6 बावड़ियाँ , राधाजी चौक, चारभुजा मंदिर, नजर बावड़ी महावीर भवन, हरजीवन दास धर्मशाला, व्यायाम शाला  नगर बावड़ी, एवं रामेश्वर महादेव का चयन जल संचयन के लिए किया। इन बावड़ियों पर जल संचयन प्रणाली की स्थापना के लिए प्रतिवेदन  तैयार कर नगर परिषद को सौंप दिए गए है। किरण नें पर्यावरण दिवस पर कहा कि हमे प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों के प्रति देवभाव रखनें की सीख धर्म से मिली है। प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग देव प्रसाद समझकर न्यास भावना से करना हमारा कर्तव्य है। सजगता, चेतना एवं शासन के साथ सहकार से ही पर्यावरण  प्रबंधन के लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकती है।

error: Content is protected !!