सेवा भारती द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 27 को

सेवा भारती, अजमेर महानगर द्वारा गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 27 जुलाई 2014 को सावित्री बालिका प्राथमिक स्कूल, अजमेर मे प्रस्तावित है। ताकि ऐसी प्रतिभाओ को प्रोत्साहन मिले ओर साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ें।
समिति के महानगर मंत्री श्री शिव शंकर जी ने बताया की अनेको सँस्थाए ये कार्यक्रम चलाती हैं। आधार होता हैं मैरिट का देखने मे आता हैं की 90 प्रतिशत से उपर के विधार्थियो का सम्मान होता हैं जबकि निर्धनता, साधन, सुविधा, प्रोत्साहन, उचित वातावरण के अभाव के बावजूद अच्छे अंक प्राप्त करने वाले भी हैं। क्या ये प्रतिभाए नही ? प्रचार, ग्लैमर की चकाचोंध में ये संघर्षशील विधार्थी एक तरफ रह जाते हैं। इन्ही विधार्थियो को सम्मानित करने का बीड़ा सेवा भारती ने उठाया हैं।
इसी क्रम में सेवा भारती, अजमेर इकाई द्वारा विधालयों की कक्षा 10वीं व 12वीं मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र छात्रा एव विधालय मे किसी खेल मे राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले विधार्थियो का सम्मान किया जाना हैं।
बैठक मे कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। समिति के महानगर मंत्री श्री शिव शंकर जी ने बताया की प्रतिभावान विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक श्री दिनेश अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियो को प्रशस्ति पत्र ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लोकेन्द्र सिंह जी शेखावत, पूर्व कुलपति, जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी और विशिष्ट अतिथि श्री दीपक जौहरी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक द्वितीय, अजमेर रहेंगे। और वक्ता के तौर पर श्री नारायण लाल जी गुप्ता, प्राध्यापक, राजकीय महाविधयालय अजमेर संबोधित करेंगे।

Shiv Shankar 

Secretry,

Sewa Bharti Samiti, Ajmer

error: Content is protected !!