सेना भर्ती रैली कायड़ विश्राम स्थली पर 5 से 11 तक

अजमेर। सेना भर्ती दफ्तर नयापुरा कोटा आगामी 5 से 11 सितंबर तक कायड़ विश्राम स्थली पर सेना में सैनिक सामान्य, क्लर्क, एस.के.टी. व प्रतापगढ़ जिलों के युवकों के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगा । समय प्रात: साढ़े चार बजे से रहेगा।
निदेशक भर्ती कर्नल वी.एन.सावंत ने बताया कि 5 सितंबर को अजमेर जिले के अजमेर, पीसांगन, ब्यावर, मसूदा व भिनाय तहसील तथा 6 सितंबर को किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़ व केकड़ी तहसील के युवकों के लिए भर्ती रैली आयोजित होगी। 7 सितंबर को भीलवाड़ा तथा राजसमंद व 8 सितंबर को चित्तौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के अभ्यथर््िायों तथा बाहरी व विशेष आर.टी.जे.सी.ओ. और सेना सुरक्षा कोर के लिए मंजूरी प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों के लिये भर्ती रैली होगी।  9 से 11 सितंबर तक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच व चिकित्सा परीक्षण होगा। इस हेतु अजमेर जिले की अजमेर, पीसांगन, ब्यावर, मसूदा, भिनाय तहसील के व्यक्तियों के लिए लाल रंग, किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़ और केकड़ी तहसील केे लिए हरे रंग के टोकन जारी किये जायेंगे।  भीलवाड़ा जिलों के अभ्यर्थी हेतु नीले, चितौडग़ढ़ व प्रतापगढ़ जिलों के लिए भूरे रंग के टोकन जारी होंगे।  इस संबंध में अधिक जानकारी दूरभाष 0744-2322505 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

error: Content is protected !!