उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से अब तक 61 लोग मरे

देहरादून।। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के कई हिस्सों में बुधवार को भी बरसात के कहर से कोई राहत नहीं मिली। मॉनसून शुरू होने के बाद से अब तक कुल 61 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। बरसात के चलते आम जनजीवन त्रस्त रहा। राज्य के उत्तरकाशी जिले में तिलोथ के पास बुधवार को वर्षा के चलते एक पैदल पुल की दीवार ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद बचाव और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उत्तरकाशी जिले में ही पिछले 4 अगस्त को बादल फटने की घटना के बाद उत्तरकाशी-गंगोत्री नैशनल हाईवे पूरी तरह से कट गया था। इस घटना में 26 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग बेघर हो गए थे।

 

error: Content is protected !!