जिले में अब तक 422.4 एमएम औसत वर्षा

अजमेर। अजमेर जिले में एक जून से अब तक 422.4 एमएम औसत वर्षा हुई है।
आज प्रात: समाप्त हुए 24 घंटे में अजमेर में 29 एम.एम., श्रीनगर 41, गेगल 22, पुष्कर 17, गोविन्दगढ़ 5, नसीराबाद 52, पीसांगन 8.5 एम.एम., मांगलियावास 12, किशनगढ़ 32, बान्दरसींदरी 40, रूपनगढ़ 24, अंराई 101, ब्यावर 10, जवाजा 2 न्यूनतम, टॉडगढ़ 5, सरवाड़ 126 सर्वाधिक, केकड़ी 100, सावर 32, भिनाय 60, मसूदा 22, बिजयनगर 30 तथा नारायण सागर क्षेत्र में 32 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में एक जून से अब तक अजमेर में 349.2 एम.एम., श्रीनगर 254, गेगल 180.2, पुष्कर 499, गोविन्दगढ़ 355, नसीराबाद 535, पीसांगन 492 एम.एम., मांगलियावास 483.5, किशनगढ़ 232.5, बान्दरसींदरी 367, रूपनगढ़ 259.5, अंराई 329.5, ब्यावर 590, जवाजा 500, टॉडगढ़ 643 सर्वाधिक, सरवाड़ 491.5, केकड़ी 484, सावर 346, भिनाय 474, मसूदा 416, बिजयनगर 428 तथा नारायण सागर क्षेत्र में 482 एम.एम. वर्षा हो चुकी है।

error: Content is protected !!