जिला कलक्टर ने रूपनगढ़ क्षेत्र का दौरा किया

अजमेर। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने अपने किशनगढ़ उपखंड क्षेत्र के दौरे के दौरान आदर्श ग्राम पंचायत रूपनगढ़ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। गालरिया ने मिनी सचिवालय भवन में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक ली और तहसील स्तर पर रेकार्ड संधारण का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा में श्रमिकों के नियोजन, मजदूरी भुगतान आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर ने विजीटर बुक में लिखा कि उन्हें आदर्श ग्राम पंचायत की व्यवस्थायें देखकर खुशी हुई है । विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनसहभागिता प्रशंसनीय है। इसके बाद उन्होंने ग्राम करकेड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा खातोली में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया और किशनगढ़ में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी के.के.त्रिवेदी, विकास अधिकारी बीरबल जानू व तहसीलदार हरिताभ आदित्य सहित अन्य अधिकारी साथ थे।

error: Content is protected !!