मंत्रालयिक कर्मचारियों का षष्टम् प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन

अजमेर – राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के षष्टम् प्रदेश प्रतिनिधि अधिवेशन आगामी  31 अगस्त 2014 को शहीद अविनाश महेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगवानगंज, अजमेर में आयोजित किया जा रहा है।  अधिवेशन संयोजक रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया एक दिवसीय अधिवेशन में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री देवीलाल गोचर, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री राजबिहारी शर्मा सहित प्रदेश स्तरीय नेता मार्गदर्शन प्रदान करेगें, जिसमें संगठन की गतिविधियों की चर्चा के साथ राज्य सरकार के स्तर पर लंबित मांगों की भी विस्तृत चर्चा की जायेगी।
प्रदेश अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने बताया कि सरकार के समक्ष विचारणीय बिन्दुओं में 1.1.2006 से वेतनमानों एवं वेतन विसंगतियों में व्याप्त भेदभाव दूर कर संवर्ग के लिपिक ग्रेड पे को न्यूनतम 3600 ग्रेड पे दिया जाये, स्थानांतरण नीति को विभागों में लागू किया जाये, मंत्रालयिक संवर्ग में नवीन पदों का सृजन स्वीकृत पदनाम के अनुसार पदौन्नतियां करना, ।ब्च् का लाभ नियुक्ति तिथि से देना, ग्रामीण भत्ता न्यूनतम 1000/- करना, स्टेशनरी भत्ता को कार्यालय व्यय मद से हटाकर पुनः सवेतन मद से देना एवं कार्मिकों की त्च्डथ् कटौती तुरन्त बंद करना सम्मिलित है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि अधिवेशन को सफल बनाने के लिये अजमेर के विभिन्न कार्यकर्ताओं को जोडकर समितियां बनाई गई है, जिसमें सर्वश्री सत्यनारायण काबरा, पूरण शर्मा, लक्षमण तुनगारिया, वंशप्रदीप सिंह, मिठूलाल चौहान, महेश शर्मा, अशोक केसवाणी, राजेश किशनाणी, अनिल जैन, ताराचन्द राजपुरोहित सम्मिलित किया गया है।
अधिवेशन में आगामी सत्र के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति का भी गठन किया जायेगा ।
(रणधीर सिंह कच्छावा)
अधिवेशन संयोजक
मो.94686 95270
error: Content is protected !!