हिन्दी दिवस पर होगा विविध कार्यक्रमों का आयोजन

अजमेर। केन्द्र व राज्य सरकार के सभी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, अद्र्घ सरकारी संस्थानों में आगामी 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष की भांति हिन्दी दिवस को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा के अनुसार राजस्थान हिन्दी भाषी प्रदेश है, अत: यह आवश्यक है कि इस दिन राज्य के समस्त विभागों, कार्यालयों, अद्र्घ सरकारी संस्थानों, समस्त शैक्षणिक संस्थानों में आगामी 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जाए। इस अवसर पर हिन्दी भाषा के प्रति आस्था, निष्ठा व समर्पण की भावना का परिचय देते हुए विचार गोष्ठी, निबन्ध लेखन, काव्य गोष्ठी, वाद-विवाद, श्रुतिलेखन, हिन्दी टंकण प्रतियोगिता एवं साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।
उन्होंने बताया कि हिन्दी दिवस पर भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह जयपुर मे आयोजित जाएगा। जिसमें अधिकारी अपने विभाग, अद्र्घ सरकारी संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों में नियुक्त राजभाषा सम्पर्क अधिकारी को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मिलित होने के लिए निर्देशित करे जिससे हिन्दी भाषा के संर्वद्र्घन हेतु किये जा रहे प्रयासों की उन्हें जानकारी हो सके।

error: Content is protected !!