अज्ञात बदमाषों ने किया पूर्व विधायक जाकिर हुसैन पर हमला

अजमेर। जाकिर हुसैन पूर्व विधायक मकराना अपनी गाडी से परिवार के साथ जयपुर से मकराना जाते समय रात्रि करीब 11 बजे मेघा हाइवे स्थित आर.के. पेट्रोल पम्प मार्बल एरिया किशनगढ पर डीजल भराते समय पूर्व मे हुई नोकझोक की बात को लेकर स्कार्पियो लेकर आये दो अज्ञात बदमाशो ने गाली-गलौच की व संगीन मारपीट कर दी, जिससे पूर्व विधायक व इनकी पत्नि के चोटे आई वगैरा रिर्पोट पर प्रकरण संख्या 338/14 धारा 307,323,341भा.द.सं. मे दर्ज कर अनुसंधान शुरु कर अज्ञात बदमाशान की तलाश शुरु की गयी।
पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा अलग-अलग टीमे गठित कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये इसी क्रम मे आज दिनांक 30.10.2014 को ईतल्ला मिली कि वांछित मुल्जिम बलवीर सिंह चोट्या एक अन्य व्यक्ति के साथ उदयपुर तरफ से आते हुये भीलवाडा मे देखा गया है इस आशय की सुचना प्राप्त होने पर मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक भीलवाडा को प्रकरण मे वाछित मुल्जिमानो को नाकाबन्दी व घेराबन्दी कर दस्तयाब करने के लिये बताया। पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा नाकाबन्दी करवाई गयी। दौराने नाकाबन्दी थानाधिकारी श्री गजराज जाट द्वारा जाप्ते के सहयोग से वांछित मुल्जिम बलवीर सिंह चोट्या व नन्दालाल साहु को डिटेन किया गया। डिटेन की सुचना मिलने पर थानाधिकारी गॉधीनगर लक्ष्मण राम विश्नोई को मय जाप्ते के थाना करोडी जिला भीलवाडा पहुच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिस पर दोनो मुल्जिमाना को करोडी से गिरफ्तार कर गाडी सहित कब्जे पुलिस लिया गया। मुल्जिम बलवीर सिंह चोट्या शातिर अपराधी है जो दुसरे प्रकरणो मे भी वाछित है जिसकी काफी समय से तलाश थी।
-विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!