रेनबो सप्ताह के तहत रंगोली लोकतन्त्र की कल

अजमेर, 16 नवम्बर। स्थानीय निकाय चुनाव- 2014 के तहत मतदाताओं की सहभागिता बढाने के उद्देश्य से आयोजित स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में रेनबो सप्ताह के तहत ब्यावर नगरपरिषद एवं पुष्कर नगरपालिका क्षेत्र में कल रंगोली लोकतंत्र की कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष स्वीप कमेटी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल के अनुसार ब्यावर नगरपरिषद एवं पुष्कर नगरपालिका चुनावों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं सक्रिय भागीदारी के लिए रेनबो सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत ब्यावर नगरपरिषद व पुष्कर नगरपालिका क्षेत्र में कल 17 नवम्बर को रंगोली लोकतंत्र की कार्यक्रम के तहत महत्वपूर्ण स्थानों पर रंगोली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

error: Content is protected !!