पुलिस ने केमिकल चोरी के आरोपी पकडे

अजमेर। कुछ समय से इस आशय की जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गुजरात से दिल्ली की तरफ जाने वाले केमिकल भरे हुए टेंकरों में से नेश्नल हाईवे पर कुछ केमिकल माफिया के लोगों द्वारा टेंकर चालको से मिलकर कुछ केमिकल निकाल लेते है और ड्रमो में भरकर औद्योगिक उपयोग के लिए अवैध रूप से बेच देते है। इन सूचनाओं को विकसित करने पर ऐसे कुछ ठिकानों की जानकारी मिली, जिस पर श्री लक्ष्मण राम थानाधिकारी आर्दश नगर के कोर्डिनेश्न में थानाधिकारी अलवर गेट, रामगंज, मांगलियावास की पुलिस टीमो द्वारा ऐसे ठिकानों पर छापा मारकर अवैध रूप से टेंकरो के चालको की मिली भगत से निकाले गये केमिकल भरे हुए ड्रमो व जरीकनो को भारी मात्रा में बरामद कर अपराधियों को गिफ्तार किया जाकर 4 प्रकरण दर्ज किये गये है, जिनका विवरण निम्न है:-
थाना रामगंज द्वारा कार्यवाही के दौरान निम्न व्यक्तियों को गिफ्तार किया गया-
1. मनोहर सिंह पुत्र श्री नारायण सिंह रावत 22 वर्ष निवासी उत्तरपुरा देवगढ जिला राजसमंद।
2. प्रताप सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह रावत 28 वर्ष निवासी कुसालपुरा , देवगढ, जिला राजसमंद।
3. सुखदेव सिंह पुत्र श्री भीमसिंह राजपूत 26 वर्ष खारीया थाना रामसर जिला बाड़मेर को वाहन संख्या आर0 जे0 2जी 6642 पिकअप महेन्द्रा में 5000 लीटर स्टेरिंयन केमिकल 26 ड्रम 7 जरीकन सहित मुन्ना भाई का ढाबा से श्री शोकत अली उप निरीक्षक द्वारा गिफ्तार कर मु0 नं. 251/14 धारा 407,411 आई0पी0सी0 थाना रामगंज पर दर्ज किया गया। अभियुक्त भोमसिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत 25 वर्ष रणकदेव तहसील बाड़मेर मोके से फरार हो गया। घटना स्थल मुन्ना भाई का ढाबा अन0एच0-8 अजमेर बाई पास।
थानाधिकारी मांगलियावास द्वारा कार्यवाही के दौरान निम्न व्यक्तियों को गिफ्तार किया गया-
1. रामचंद्र पुत्र किशनदास वैष्णव 37 वर्ष निवासी भटेवर रायपुर जिला भीलवाड़ा ।
2. लादूदास पुत्र हिरादास 38 वर्ष वैष्णव निवासी मिया-पलास थाना करेड़ा भीलवाड़ा ।
3. नारायणी लाल पुत्र कश्तुरी चंद जाति मेधवंशी 20 वर्ष भटेवर थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा को 1 बोलेरो महेन्द्रा बीना नम्बरी मंे 1105 लीटर बाम केमिकल स्टेरिल तेल 5 ड्रमो व 9 जरीकनों सहित उम्मासिंह रावत का ढाबा ग्राम रामपुरा अन0एच0-8 पर बराम्द कर मु0 नं0 198/14 धारा 407,411 आईपीसी थाना मांगगलियावास में दर्ज किया गया।

थानाधिकारी अलवर गेट द्वारा कार्यवाही के दौरान निम्न व्यक्तियों को गिफ्तार किया गया-
1. ख्याली दास पुत्र कालू दास वैष्णव 36 वर्ष निवासी रिछेड थाना चारभुजा जिला राजसमंद।
2. देवी सिंह पुत्र भोले सिंह राजपूत 38 वर्ष निवासी रिछेड थाना चारभुजा जिला राजसमंद को कुल 225 लीटर हेवी नारमल पेराफिन 3 ड्रम मय 47800 रू राकड़ के बन्ना होटल नारेली से बरामद कर मु0 नं0 319/14 धारा 407,411 आईपिसी थाना अलवर गेट दर्ज किया।

थानाधिकारी अलवर गेट द्वारा कार्यवाही के दौरान निम्न व्यक्तियों को गिफ्तार किया गया-
1. शमशुदीन शेख पुत्र अहमद खां मुसलमान 37 वर्ष निवासी गणेश कोलोनी दूदू।
2. युनुश पुत्र शहाबुदीन शेख 19 वर्ष निवासी गणेश कॉलोनी दूदू।
3. हुसैन मोहमद पुत्र नजिरखा देशवाली मुसलमान 21 वर्ष निवासी बिजूला थाना नरेना जिला जयपुर।
4. रफिख शेख पुत्र अहमद खां मुसलमान निवासी गणेश कॉलोनी दूदूं को एक पिकअप गाडी में 6 ड्रम डामर, 17 ड्रम ऐसिड फेटी, एक ड्रम काला ऑयल, 13 पिपा साबुन के तेल तथा 237000 रू रोकड़ के नारेली फौजी होटल के पिछे से बरामद कर मु0नं0 320/14 धारा 407,411 आईपिसी थाना अलवर गेट दर्ज किया।
-विजय कुमार हंसराजानी

error: Content is protected !!