शनिवार को विद्युत कटौती नहीं होंगी

अजमेर। अजमेर शहर में शनिवार 2 जून को एक दिवस के लिए विद्युत कटौती नहीं होंगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. वृत्त के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि 2 जून, शनिवार को एक दिन के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के पंचायती राज प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा आयोजित तृतीय श्रेणी अध्यापक प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा, 2012 को ध्यान में रखते हुए विद्युत कटौती नहीं की जाएगी। 11 के.वी. की 168 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह के दौरान अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 168 किलोमीटर 419 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेशक पी.एस.जाट ने बताया कि अप्रेल माह में झुंझुनूं सर्किल मे 39 किलो मीटर 975 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि डूंगरपुर सर्किल में 4 किलोमीटर 810 मीटर, नागौर सर्किल में 16 किलोमीटर 520 मीटर, सीकर सर्किल में 8 किलोमीटर 465 मीटर, चितौडग़ढ़ सर्किल में 12 किलोमीटर 500 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 9 किलोमीटर 786 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 9 किलोमीटर 212 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 22 किलोमीटर 979 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 9 किलोमीटर 600 मीटर, राजसमन्द सर्किल में 3 किलोमीटर 318 मीटर, उदयपुर सर्किल में 30 किलोमीटर 491 मीटर तथा बांसवाड़ा सर्किल में 0.76 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!