संस्कृत जनपद सम्मेलन रविवार, 30 नवम्बर को

अजमेर 24 नवम्बर। संस्कृतभारती एवं अन्य संस्थाओं के तत्वाधान में संस्कृत जनपद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 30 नवम्बर 2014 को स्थान महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, पटेल मैदान के सामने, अजमेर। आपको ज्ञात होगा कि संस्कृतभारती ने संस्कृत को समाज में पुनः स्थापित करने का आन्दोलन प्रारंभ किया है। देश में लाखों की संख्या में लोग अभिनव, रोचक शिक्षण पद्धति के माध्यम से संस्कृत और संस्कृति का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। देश के बाहर विदेशों में भी संस्कृतभारती का कार्य फैल रहा है। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक रहेगा। जिसमें सम्मेलन चार सत्रों में पूरा होगा।
प्रथम सत्र में उद्घाटन समारोह जिसका समय 10 बजे से 11ः30 बजे प्रातः रहेगा। आर्शीवचन में स्वामी श्री हंसाराम जी महाराज (हरिसेवा धाम, भीलवाड़ा), महंत श्री स्वरूपदास जी (ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, अजयनगर) और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री वासुदेव जी देवनानी (शिक्षा राज्यमंत्री, राजस्थान) होगें व उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता में माननीय श्री कैलाश जी सोडानी, कुलपति म.द.स.वि.वि., अमजे करेगें।
द्वितीय सत्र 11ः45 बजे से 01ः15 तक रहेगा। जिसमें विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। संस्कृत शिक्षा, संस्कृत सर्वेषाम् व आधुनिक भाषा संस्कृत भाषा विषय विद्वानों द्वारा विचार व्यक्त किये जायेगें। इसकी अध्यक्षता डॉ. बद्री प्रसाद पंचोली, शिक्षाविद, अजमेर व आर्शीवचन में महन्त श्री श्यामसुन्दर देवाचार्य जी महाराजनृसिंह मंदिर होलीदड़ा, अमजे होगें।
तृतीय सत्र 2ः15 से 3ः15 तक रहेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन किया जायेगा। इसमें शिक्षाप्रद नाटक, संस्कृत गीत व सांस्कृतिक नृत्यों के साथ संस्कृतमय प्रस्तुतियों का विहंगम दृश्य रहेगा। इस सत्र की अध्यक्षता श्री डॉ. बृजेश माथुर (से.नि. अधीक्षक ज.ला.ने.चि.कि., अजमेर) करेगें। आर्शीवचन में संत श्री पाठक जी महाराज, चित्रकूट धाम पुष्कर होगें।
चतुर्थ सत्र 3ः30 से 5 बजे तक समारोप समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें आर्शीवचन अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरू निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्रीजी महाराज, श्री दिव्य मोरारी बापू, दिव्य मोरारी बापू धाम गनाहेड़ा पुष्कर एवं मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती अनिता भदेल (महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री राजस्थान) व अध्यक्षता माननीय श्री पुरूषोत्तम परांजपे (क्षैत्रीय संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) करेगें।
प्रांगण में विशेष आकृषण के रूप में संस्कृत मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें संस्कृत महोत्सव, संस्कृत वस्तु प्रदर्शिनी, संस्कृत में विज्ञान प्रदर्शिनी, संस्कृत पुस्तक विक्रय एवं प्रदर्शिनी, राजस्थान गौरव प्रदर्शिनी, संस्कृत में क्रीड़ा, संस्कृत संवाद शाला (दृश्य श्रव्य) व भिन्न प्रकार की संस्कृतमय स्टॉलों का भी आयोजन किया जायेगा।
प्रचार मुख्य
संस्कृत जनपद सम्मेलन अजमेर
मो. 8764314350
error: Content is protected !!