विशेष योग्यजन के लिए 18 व 19 दिसम्बर को लगेगा शिविर

अजमेर, 17 दिसम्बर। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समन्वय से अजमेर जिले के विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के निशुल्क प्रदाय के लिए परीक्षण एवं पंजीयन शिविर 18 व 19 दिसम्बर को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक पटेल मैदान अजमेर में आयोजित किया जाएगा। विभाग की उप निदेशक ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, ब्रेल स्लेट, कृत्रिम अवयव एवं केलीपर आदि देने के लिए परीक्षण एवं पंजीयन किया जाएगा। विशेष योग्य जनों अपने साथ सक्षम चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक निश:क्ता दर्शायी गई हों, निवास स्थान का प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र जिसमें 15 हजार तक की आय सीमा है तथा दो फोटो साथ में लाने होंगे। आय प्रमाण पत्र सक्षम कार्मिक, कार्यालाध्यक्ष, ग्राम पंचायत, तहसीलदार या राज्य सरकार द्वारा जारी होना चाहिए।

error: Content is protected !!