जैण्डर बजट स्टेटमेन्ट कार्यषाला का आयोजन

अजमेर। एक दिवसीय जैण्डर बजट स्टेटमेन्ट कार्यषाला का आयोजन उपनिदेषक कार्यालय महिला एंव बाल विकास विभाग,अजमेर में आयोजित किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के कार्यरत सहायक लेखाधिकारी प्रथम, सहायक लेखाधिकारी द्वितिय, सांख्यिकी सहायक व वरिष्ट लिपिक ने भाग लिया। इस कार्याषाला की अध्यक्षता सुश्री प्रियंका जोधावत,उपनिदेषक महिला एंव बाल विकास विभाग, अजमेर द्वारा की गई।
कार्यषाला को सम्बोधित करते हुऐ सुश्री प्रियंका जोधावत ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की सहभागिता सुनिष्चित होनी चाहिए इसलिये राज्य सरकार द्वारा जैण्डर संवेदी कार्यक्रम प्रांरभ किया है । जिसके तहत सरकार केविभिन्न कार्यालयों में संचालित कार्यक्रम में महिलाओं की भूमिका सुनिष्चित हो सके ।
कार्यषाला को सम्बोधित करते हुये श्री आषुतोष गौतम,उपनिदेषक सूचना एंव पौद्योगिकी विभाग,अजमेर ने कहा कि सरकार की योजनाओं को तैयार करते समय जिला/ब्लॉंक स्तर की समस्याओं को भी ध्यान मेें रखना चाहिऐ साथ ही योजना/कार्यक्रम को इस रूप में तैयार किया जावे ताकि क्षेत्रिय कार्यक्रम/समस्या एवं मांग को सम्मिलित किया जा सके । उन्होंने कहा कि सरकार का प्रारंभ से यह ध्येय रहा है कि महिलाओं की समाज के प्रत्येक स्तर एवं वर्ग में सहभागिता सुनिष्चित हो । उन्होंने इस हेतु भामाषाहा कार्यक्रम के विषय में अवगत करवाया ।
कार्यषाला में श्री प्रदीप मल्होत्रा उप जिला षिक्षा अधिकारी षिक्षा विभाग,अजमेर। श्रीमती वृतिका ष्षर्मा एंव श्री महावीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग,अजमेर द्वारा स्त्री-पुरूष जैविकीय व सामाजिक अन्तर, कार्यक्रम नीति निर्माण में लिंग आधारित आंकडों का महत्व, जैण्डर संवेदी बजट अवधारणा,साधन प्रणाली व आवष्यकता, जैण्डर बजट स्टेटमेण्ट की विस्तृत जानकारी दी गई।
(महावीर सिंह)
कार्यक्रम अधिकारी
महिला अधिकारिता
(जि.म.वि.अ.) अजमेर

error: Content is protected !!