उर्स मेले में खाने पीने की वस्तुओं की जांच व्यवस्था

अजमेर, 23 अप्रेल। अतिरिक्त कलक्टर शहर एवं उर्स मेला मजिस्ट्रेट श्री हरफूल सिंह यादव ने आज सायंकाल दरगाह कमेटी भवन में आयोजित प्रतिदिन की समीक्षात्मक बैठक में बताया कि उर्स के दौरान खाने पीने के वस्तुओं की जांच के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हंै।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं रसद विभाग के निरीक्षकों के दल कायड़ व ट्रांसपोर्ट नगर विश्राम स्थली के साथ साथ उर्स मेला क्षेत्रा में खान पान की वस्तुओं की दुकानों में जाकर आकस्मिक जांच की जा रही है और सड़ी गली वस्तुओं को नष्ट किया जा रहा है। मिलावटी वस्तुओं की भी जांच करने के लिए सैम्पल भी लिए जा रहे हंै। बैठक में अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार जांगिड़, उप पुलिस अधीक्षक श्री गौरव , अंजुमन कमेटी के श्री जान मोहम्मद व अफीजुल रहमान चिश्ती के अतिरिक्त बिजली, पानी चिकित्सा, नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
error: Content is protected !!