अजमेर 12 जुलाई 2015, अध्यात्म एवं संस्कृति को समर्पित संस्था श्री राधा कृष्ण सखा परिवार पुरूषोत्तम माह के पावन अवसर पर मानव कल्याण, शुद्ध पर्यावरण अच्छे मानसून, प्राकृति प्रकोप से रक्षा हेतु एवं समृद्धि की कामना लिए दिनांक 13 जुलाई 2015 सोमवार को भगवान आशुतोष को सहस्त्रधारा अनुष्ठान कर अरदास करेगा। उपरोक्त अनुष्ठान के तहत् सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिवज्योतिषानन्द जी महाराज के पावन सानिध्य सन्यास आश्रम के आचार्य एवं वेदपाठी बालकों द्वारा श्री राधाकृष्ण सखा परिवार के समस्त सदस्य सपरिवार प्रातः 11ः30 बजे सहस्त्रधारा अनुष्ठान के तहत् पूजन एवं अभिषेक एवं संध्या 7ः15 बजे आरती करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री ओम प्रकाश मंगल, श्री किशन बंसल, श्री दिनेश परनामी, श्री लक्ष्मीनारायण हटुका, श्री रामरतन छापरवाल, श्री उमेश गर्ग के नेतृत्व में कमेटी गठित की गई है।
उमेश गर्ग
9829793705