राजकीय संग्रहालय का आउटलुक निखारने के निर्देश

अजमेर। कला साहित्य एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गुरजोत कौर ने राजकीय संग्रहालय के अध्यक्ष सैयद आजम से कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर अजमेर की इस ऐतिहासिक धरोहर के मुख्य द्वार और आस-पास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण कर इसका आउटलुक निखारें।
प्रमुख शासन सचिव ने जिला कलक्टर वैभव गालरिया से अजमेर जिले में फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन, ऐतिहासिक पुरा धरोहरों के संरक्षण व रख-रखाव आदि बिन्दुओं पर चर्चा की और ढाई दिन के झोंपड़े की स्थापत्य कला, ऐतिहासिक महत्व आदि के बारे में जानकारी ली । उन्होंने इस ऐतिहासिक स्मारक को पर्यटन की दृष्टि से सुविधापूर्ण और स्वच्छ बनाने को कहा ।
इसके बाद राजकीय संग्रहालय का अवलोकन किया और पुरा धरोहरों के संरक्षण, उनके रख-रखाव की वैज्ञानिक विधि आदि के संबंध में संग्रहालय अध्यक्ष श्री सैयद आजम से चर्चा की । उन्होंने खाईलैंड, नया बाजार चौपड़, कोतवाली गेट क्षेत्र का अवलोकन भी किया।

error: Content is protected !!