विशेष योग्यजन प्राथमिक जांच करवा लें-डॉ. हरचंदानी

अजमेर। अजमेर शहरी क्षेत्र में कराये गये विशेषजन सर्वे में चयनित विकलांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए वार्डस्तर पर आगामी 15 सितंबर तक प्राथमिक जांच शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी ने बताया कि इन जांच शिविरों में चिकित्साधिकारी मौजूद रहकर उनकी विकलांगता आदि की जांच कर रहे हैं । जांच में उपयुक्त पाये जाने वाले विशेषजनों को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने और उपकरण उपलब्ध आदि कराने के लिए आगामी 16 से 30 सितंबर तक मेगा शिविर आयोजित होंगे। इसलिए विशेषजन अपनी प्राथमिक जांच जरूर करवा लें। इस हेतु जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में विकलांग प्रमाण पत्र बोर्ड द्वारा जारी करने के लिए 15 सितंबर तक जांच शिविर आयोजित हो रहा है । आगामी 15 सितंबर को राजकीय सेटेलाईट चिकित्सालय, 17 सितंबर को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर, 18 को राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर, 19 को पुष्कर, 21 को केकड़ी, 24 को राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़, 26 को सरवाड़ में तथा 28 सितंबर को राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद में मेगा शिविर लगाये जायेंगे ।

error: Content is protected !!