हिन्दी दिवस पर जागृति परक कार्यक्रम आयोजित हों-जिला कलक्टर

अजमेर।अजमेर जिलेमें 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस पर विभिन्न स्कूलों, राजकीय कार्यालय, संस्थानों, स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से राष्ट्रभाषा हिन्दी को प्रोत्साहित करने वाले जागरूकतापरक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने हिन्दी दिवस पर विविध साहित्यिक संगोष्ठी सेमीनार, हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने वाले संदेशात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित करने को कहा है।
नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक चौधरी धर्मपाल सिंह ने बताया कि जिले में ग्रामीण युवा मंडल हिन्दी दिवस पर ग्रामीण स्तर पर नवयुवकों में हिन्दी के प्रति नवचेतना जागृत करने के विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 14 से 21 सितम्ब्र तक हिंदी सप्ताह में स्कूलों में वाद विवाद साहित्यिक प्रतियोगिताएं होंगी। वृक्षारोपण किया जायेगा।
14 सितम्बर को प्रात: 10 बजे कोटड़ा स्थित नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय में हिन्दी के प्रचार प्रसार पर संगोष्ठी होगी।

error: Content is protected !!