मच्छर जनित रोगों की रोकथाम हेतु 13 मोबाइल चिकित्सा दल तैनात

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अजमेर शहर के विभिन्न्न वार्डों व कच्ची बस्तियों में वर्षा की स्थिति से मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिये 13 मोबाइल चिकित्सा तैनात किये गये हैं। ये दल आगामी 19 सितम्बर तक घर घर जाकर बुखार के रोगियों के खून की जांच, मच्छर, लार्वा को नष्ट करने की कार्यवाही करेंगे और मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवायेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बताया कि वार्ड संख्या 1,2,3,24 व 25 के लिए डॉ. ईश्वरलाल, वार्ड संख्या 4 व 21 से 24 के लिए डॉ. अजय महावर, वार्ड संख्या 5,6 व 17 के लिए डॉ.रामस्वरूप मेघवंशी 7,8 व 16 के लिए श्रीमती सुनीता, 9,10 व 11 के लिए डॉ रूपचन्द यादव, 10,11,12,13 व 31 के लिए डॉ. हेमन्त अरोड़ा, वार्ड संख्या 38 से 41 हेतु डॉ शरद माथुर, 14,17 व 38 के लिए डॉ.यशवंत गुरूबक्श्खानी, वार्ड संख्या 18,19.21,28,29 व 30 के लिए डॉ. ओ.पी. गुप्ता, वार्ड संख्या 30,32,33 व 34 हेतु डॉ. माया कौशिक वार्ड संख्या 42 से46 तक के लिए डॉ. शशि कुमार परिहार, 25 से 27 तथा 53 से 55 के लिए डॉ. रंजन रॉय को लगाया गया है। ये चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बस्तियों का भ्रमण कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायेंगे। अपने कार्य स्थल पर भी मरीजों को देखने के साथ-साथ रोगों के नियंत्रण प रनिगरानी रखेंगे। इनके साथ प्रत्येक मोबाइल दल में चार मेल नर्स, ए.एन.एम. कार्यकत्र्ता सहयोग के लिए लगाये गये हंै। उक्त चिकित्सा दल प्रतिदिन रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देंगे।

error: Content is protected !!